Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • KKBKKJ के इस सॉन्ग ने रचा इतिहास, BTS सिंगर जिमिन को भी पीछे छोड़ इस नंबर पर बनाई जगाह

KKBKKJ के इस सॉन्ग ने रचा इतिहास, BTS सिंगर जिमिन को भी पीछे छोड़ इस नंबर पर बनाई जगाह

मुंबई: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थिएटर्स में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं, जिसके कारण उनके फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड दिख रहे […]

Kisi Ki Bhai Kisi Ki Jaan beats Like Crazy
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2023 15:58:21 IST

मुंबई: बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थिएटर्स में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं, जिसके कारण उनके फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड दिख रहे हैं। इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज हो चुका है। वहीं इस रिलीज किए गए ट्रेलर में ‘भाई जान’ का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

BLACKPINK Jisoo 'Flower' surpassed @BTS Jimin 'Like Crazy' Solo  achievements ? - YouTube

ट्रेंडिंग सॉन्ग की लिस्ट में शामिल हुआ ‘येंतम्मा’

इस बीच फिल्म से जुड़ी एक और खुशखबरी सामने आई है। एक्टर सलमान खान की इस फिल्म से नया सॉन्ग ‘येंतम्मा’ हाल ही में रिलीज हुआ है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने ने ट्रेंडिंग सॉन्ग की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। दरअसल इस गाने ने कोरियन सिंगर्स के मशहूर गानों को भी पीछे छोड़ दिया है।

जिमिन के ‘लाइक क्रेजी’ गाने को छोड़ा पीछे

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के इस सॉन्ग ने बिलबोर्ड हॉट ट्रेंडिंग सॉन्ग की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। दरअसल गानों की चार्ट लिस्ट में बीटीएस (BTS) ग्रुप के मेंबर और कोरियन सिंगर जिमिन के गाने ‘लाइक क्रेजी’ और जीसू के गाने ‘फ्लावर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। जो कि बेहद चौंकाने वाली बात हैं।

kisi ka bhai kisi ki jaan song yentamma beat bts member jimins like crazy and jisoos flower in hot trending

आपको बता दें ‘येंतम्मा’ गाने के रिलीज होने के बाद से ही ये काफी मशहूर हो गया है. वहीं लोग इस सॉन्ग को बेहद पसंद कर रहे हैं। अगर हम फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रिलीज की बात करें तो यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के खास अवसर पर रिलीज होने जा रही है।

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’