Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस सुपरस्टार की पत्नी ने वाइन के लिए बदला धर्म

इस सुपरस्टार की पत्नी ने वाइन के लिए बदला धर्म

नई दिल्ली : बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, कई एक्टर और एक्ट्रेस ने अलग-अलग वजहों से अपना धर्म बदला है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार की पत्नी के बारे में बता रहे हैं, जिसने प्यार, परिवार के लिए नहीं, बल्कि शराब के लिए अपना धर्म बदला। वो बचपन में ही हिंदू से ईसाई […]

इस सुपरस्टार की पत्नी ने वाइन के लिए बदला धर्म
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2024 23:14:37 IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, कई एक्टर और एक्ट्रेस ने अलग-अलग वजहों से अपना धर्म बदला है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार की पत्नी के बारे में बता रहे हैं, जिसने प्यार, परिवार के लिए नहीं, बल्कि शराब के लिए अपना धर्म बदला। वो बचपन में ही हिंदू से ईसाई बन गई और उसके माता-पिता को इस बारे में पता भी नहीं चला।

Govindas wife sunita told that Govinda is very romantic in real life | गोविंदा की तारीफ में पत्नी सुनीता बोलीं, वो दुनिया के सबसे रोमांटिक शख्स हैं

ये कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता हैं। एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए सुनीता ने अपने धर्म परिवर्तन की बात कबूल की है। उन्होंने यहां तक ​​माना है कि वो अभी भी ईसाई धर्म को मानती हैं और हर हफ्ते चर्च जाती हैं।

 बदला धर्म

गोविंदा ने पत्नी सुनीता से अपनी पहली मुलाकात का खुलासा किया; कहा, "वह 15 साल की थी, मैं 21 का था" 15: बॉलीवुड समाचार - बॉलीवुड हंगामा

सुनीता ने कहा- ‘मैं बांद्रा में पैदा हुई। मेरा बपतिस्मा हुआ है। मैं एक ईसाई स्कूल में थी और मेरे सभी दोस्त ईसाई थे। बचपन में मैंने सुना था कि जीसस का खून वाइन है और मैंने मन ही मन सोचा कि वाइन का मतलब शराब है। मैं हमेशा बहुत होशियार थी। क्या वाइन पीने में कोई बुराई है? बस थोड़ी वाइन पीने के लिए मैंने खुद को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर लिया।’

माता-पिता को कुछ पता नहीं था

सुनीता ने आगे कहा- ‘मैं ईसाई धर्म को मानती हूं, मैं हर शनिवार को चर्च जाती हूं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके माता-पिता को उनके धर्म परिवर्तन के फैसले से कोई परेशानी है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कभी पता ही नहीं चला।’

फैमिली संग गोविंदा की पत्नी ने मनाया बर्थडे, देखें सेलिब्रेशन PHOTOS - Bollywood News AajTak

आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी। इस जोड़े के दो बच्चे हैं- टीना आहूजा और यशवर्धन जिनके साथ वे खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

वीडियो लीक होने पर डायरेक्टर लोकेश कनगराज का झलक दर्द