Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • “जो लोग जुदा होते…. ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहे हिना खान के बॉयफ्रेंड ने छोड़ा साथ? पोस्ट से मचा हंगामा

“जो लोग जुदा होते…. ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहे हिना खान के बॉयफ्रेंड ने छोड़ा साथ? पोस्ट से मचा हंगामा

नई दिल्ली: पॉपुलर TV एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज तीन पर हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ महीने पहले ही फैंस को दी थी. लेकिन इस बीच ये भी खबर सामने आ रही है कि हिना ने अपने लॉन्ग टाइम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2024 12:04:52 IST

नई दिल्ली: पॉपुलर TV एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज तीन पर हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ महीने पहले ही फैंस को दी थी. लेकिन इस बीच ये भी खबर सामने आ रही है कि हिना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से ब्रेकअप कर लिया है. अब एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट भी इसी ओर इशारा कर रहा है.

क्या दोनों का हुआ ब्रेकअप?

हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है. जिससे पढ़कर फैंस भी हैरान है. इस पोस्ट को देखने के बाद अब हर कोई यही अंदाजा लगा रहा है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी से ब्रेकअप कर लिया है. हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”अगर मैंने जिंदगी में कुछ सीखा है तो वो ये कि जो लोग आपसे प्यार करते हैं वो आपको कभी नहीं छोड़ते. “जो लोग जिंदगी से चले जाते वे किसी का यूज कर रहे हैं.”

‘लोग यूज करते हैं’, क्या कैंसर से लड़ रही हिना खान को ब्वॉयफ्रेंड ने छोड़ दिया? लेटेस्ट पोस्ट से खलबली

हिना की पोस्ट से फैंस हैरान

हिना की इस पोस्ट को देखकर अब उनके फैंस भी हैरान और परेशान हैं. हर कोई यही सोच रहा है कि एक्ट्रेस के इस मुश्किल दौर में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने उनका साथ छोड़ दिया है. हालांकि, हिना ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है और न ही रॉकी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने आई है.

कब हुई थी दोनों की मुलाकात

यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी हिना और रॉकी के ब्रेकअप की खबरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन इसके बाद रॉकी ने अपने इंस्टाग्राम पर हिना की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और एक्ट्रेस पर खूब प्यार बरसाया. हिना खान और रॉकी जयसवाल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन दोनों की मुलाकात हिना के पहले शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई.

Also read…

रणवीर सिंह के घर गूंजेगी किलकारियां, एक्टर ने जताई खुशी, बताया लड़का या लड़की