बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Thugs Of Hindostan Aamir khan look: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से आमिर खान ने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस लुक में आमिर बेहद मजेदार लग रहे हैं. आमिर गधे पर सवार हुए फिरंगी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. आमिर खान का लुक देख कर फैंस की फिल्म देखने की बेताबी बढ़ गई है. आमिर ने अपने लुक शेयर करने के साथ लिखा है इ हैं हम. सिर पर कैप अंग्रेजी लिबास पहने आमिर खान गधे पर बैठ सलामी देते नजर आ रहे हैं. आमिर खान का ये लुक देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका फिल्म में जबरदस्त किरदार देखने को मिलेगा.
आमिर खान ने अपने इस लुक के साथ लिखा है, ‘और इ हैं हम, फिरंगी मल्लाह. हमसे ज्यादा नेक इंसान इस धरती पर कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है. और भरोसा हमरा काम. दादी कसम. आमिर खान की इस बोली और उनका डायलॉग लिखने का अंदाज ये बता रहे हैं कि कपड़ों और लुक से वो फिरंगी नजर आएंगे लेकिन उनकी बोली एकदम देसी होगी. तो आमिर के इस मजेदार लुक और उनके इस डायलॉग ने जरूर आपकी फिल्म देखने की बेताबी को बढ़ा दिया होगा. फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख का लुक भी सामने आ चुका हैं. अमिताभ बच्चन फिल्म में अल्लाह बख्श के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं फातिमा योद्धा का रोल प्ले करेंगी और कैटरीना कैफ सुरैया जान के दिलकश अंदाज में ठगती दिखाई देंगी.
आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की ये फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्या ने किया है. बता दें आमिर खान की ये फिल्म मल्टी स्टार फिल्म है. वहीं जल्द ही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है कैटरीना कैफ ने इसकी जानकारी दे दी है. देखना होगा कलाकारों के लुक के साथ साथ फिल्म का ट्रेलर कितना धमाका मचाता है.
https://www.instagram.com/p/BoGM2qmH1Bj/?taken-by=_aamirkhan
Thugs of Hindostan: सुरैया जान के अंदाज में ठगने आ रहीं हैं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कैटरीना कैफ