Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बागी 2 ट्रेलर लॉन्च की जबरदस्त तैयारी, टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी इस अंदाज में हैलीकॉप्टर से करेंगी लैंड

बागी 2 ट्रेलर लॉन्च की जबरदस्त तैयारी, टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी इस अंदाज में हैलीकॉप्टर से करेंगी लैंड

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी-2, 30 मार्च को रिलीज होगी. इससे पहले 21 फरवरी को ट्रेलर को लॉन्च किया जाएगा. ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए दोनों स्टार हेलीकॉप्टर से आएंगे. बागी 2 में टाइगर श्रॉफ के अलावा दिशा पटानी, अरमान कोहली, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक बद्दर, विजय राज, कमलेश सावंत, मानु ऋषि जैसे स्टार नजर आने वाले हैं.

Baaghi 2 Trailer
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2018 13:58:36 IST

मुबंई: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का ट्रेलर 21 फरवरी बुधवार को रिलीज होगा. फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए अनूठे तरीके से योजना बनाई गई है. फिल्म के स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने फिल्म बागी 2 के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए हेलीकॉप्टर से आएंगे. ऐसा पहली बार होगा जब ट्रेलर पर इतनी जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ महालक्ष्मी रेसकोर्स में हेलीकॉप्टर से लैंड कर ट्रेलर लॉन्च करेंगे. आज ही फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने से पहले टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें एक बार फिर फैंस को याद दिलावाया गया है कि बागी 2 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज होगा. बताया जा रहा है कि फिल्म में भी हेल्कॉपटर का एक ऐसा सीन फिल्माया गया है जो काफी दमदार है. बता दें बागी 2, 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी.

गौरतलब है कि बागी 2 में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के अलावा अरमान कोहली, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक बद्दर, विजय राज, कमलेश सावंत, मानु ऋषि जैसे स्टार अपनी दमदार एक्टिंग को दिखाएंगे. इसके अलावा साजिद नाडियाडवाला ने बागी 2 के रिलीज होने से पहले ही बागी 3 का ऐलान भी कर दिया है. साजिद नाडियाडवाला ने ट्विटर पर बागी 3 का अनाउंसमेंट किया है. बागी 3 में भी उनके फेवरेट स्टार टाइगर श्रॉफ ही होंगे. जबकि बागी 3 में कौन होगा इस बारे में फिल्ममेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है.

हैप्पी फिर भाग जाएगी 24 अगस्त को रिलीज, इस बार डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी लगाएंगी दौड़

फिल्म सुई धागा के प्रमोशन में जुटे अनुष्का शर्मा और वरुण धवन, बुनकरों से खरीदी चंदेरी की साड़ियां

रेस के सेट से सामने आया सलमान खान की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का बनाया ये पोर्ट्रेट, क्या आपने देखा

Tags