बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के इन दिनों एक्टर रणवीर सिंह फेवरेट बने हुए है. लेकिन अब रणवीर की जगह किसी और ने ले ली है. संजय लीला भंसाली अब टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे है. खबर है कि, टाइगर फिल्म निर्माता भंसाली के साथ उनकी अगली फिल्म में कास्ट होने के लिए बातचीत कर रहे है.
फिल्म की कहानी फेमस लेखक अमिश त्रिपाठी की किताब पर आधारित होगी. संजय लीला भंसाली के लिए यह एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि उनकी आखिरी तीन फिल्मों में लीड रोल में रणवीर सिंह नजर आए थे. भंसाली और टाइगर ने इस विषय पर कई मुलाकात की हैं और दोनों अमिश के साथ हाथ मिलाने के लिए उत्सुक हैं.
हालांकि, टाइगर के पास अभी फिल्मों की लाइन लगी हुई है लेकिन वो अपनी पूरी कोशिश कर रहे है कि संजय लीला भंसाली को अपनी डेट्स दे सके. क्योंकि वह अपने पसंदीदा निर्देशकों में से एक के साथ काम करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते. टाइगर श्रॉफ जल्द ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग पूरी कर लेंगे, जो कि धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ उनकी पहली फिल्म है. इसके बाद उनके पास रैम्बो रिमेक भी है, जिसे 2018 कान फिल्म फेस्टिवल में अनाउंस किया गया था. इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ उनकी एक्शन-डांस बेस्ड फिल्म और बाघी 2 के बाद अब बाघी 3 में भी टाइगर नजर आने वाले है.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को करण जौहर नहीं, संजय लीला भंसाली करेंगे बॉलीवुड में लॉन्च
इंशाल्लाह में रणवीर सिंह नहीं सलमान खान के साथ संजय लीला भंसाली बनाएंगे दीपिका पादुकोण की जोड़ी !