Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अपने एक्शन से दर्शकों को किया प्रभावित, हर रोल में को जीवंत कर देने में हैं माहिर

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अपने एक्शन से दर्शकों को किया प्रभावित, हर रोल में को जीवंत कर देने में हैं माहिर

मुम्बई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ'(Tiger Shroff),देश के एक चमकते सितारे के रूप में उभर रहे हैं. उनकी बेहतरीन और एक्शन सीक्वेंसेस ने ऑडियन्स को अपनी ओर आकर्षित किया है और सिनेमा के क्षेत्र में वह अपनी छाप छोड़ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने उनकी प्रतिभा को एक बार […]

Tiger Shroff: Tiger Shroff impressed the audience with his action in the film 'Bade Miyan Chhote Miyan'
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2024 19:44:39 IST

मुम्बई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ'(Tiger Shroff),देश के एक चमकते सितारे के रूप में उभर रहे हैं. उनकी बेहतरीन और एक्शन सीक्वेंसेस ने ऑडियन्स को अपनी ओर आकर्षित किया है और सिनेमा के क्षेत्र में वह अपनी छाप छोड़ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने उनकी प्रतिभा को एक बार फिर से साबित किया है. टाइगर अनुभवी कलाकारों के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अपने किरदार को निखार रहे हैं. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म में खिलाड़ी कुमार और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे दिग्गज कलाकारों के होते हुए भी टाइगर ने अपनी परफॉरमेंस के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. वह किरदार को इतने अच्छे से निभाते हैं कि उनकी यूनिकनेस समेटी नहीं जा सकती. अपनी इस एक्शन फिल्म में टाइगर ने अपनी कॉमेडी और एक्शन के जबरदस्त मिश्रण का परिचय दिया है.

किरदार को जीवंत कर देते हैं टाइगर

‘बड़े मियां छोटे मियां’ में टाइगर श्रॉफ ‘(Tiger Shroff) ने अपनी एक्टिंग को एक अलग अंदाज में पेश किया है, जो दर्शकों को दीवाना बना देता है. टाइगर के किरदार में जो समझदारी और मस्ती दिखाई गई है,, वह दर्शकों को गहरी भावनाओं की ओर ले जाती है. प्रतिभाशाली टाइगर ने अभिनय से किरदार को जीवंत किया है, उनका यह अंदाज दर्शकों के दिलों में स्थायी रूप से बस गया है.

हर रोल में ढल जाते हैं टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ ‘(Tiger Shroff) की एक अनोखी खासियत यह है कि वह अपने आपको हर रोल में आसानी से ढाल लेते हैं. अगर हम उनके पिछली फिल्मों के काम को देखें तो, उन्होंने ‘हीरोपंती’ से लेकर ‘बागी’, ‘वॉर’, ‘बागी 2’ तक, उन्होंने हमेशा अपनी प्रतिभा को साबित किया है. श्रॉफ की आने वाली फिल्मों में ‘रेम्बो’, ‘सिंघम 3’, ‘बागी 4’ शामिल हैं, जो उनके अलग-अलग अंदाज को और दिखाने का वादा करती हैं.

ये भी पढ़ें- BMCM And Maidan Movie: एडवांस बुकिंग के मामले बड़े मियां छोटे मियां निकली आगे, मैदान को किया पीछे