Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger Shroff with Disha Patani at Deepika-Ranveer wedding reception Video: टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी का हाथ थामें पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुंबई रिसेप्शन में, वीडियो वायरल

Tiger Shroff with Disha Patani at Deepika-Ranveer wedding reception Video: टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी का हाथ थामें पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुंबई रिसेप्शन में, वीडियो वायरल

Tiger Shroff with Disha Patani Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Reception: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुंबई वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ साथ में नजर आए. दोनों ने मीडिया को साथ में पोज दिए. टाइगर और दिशा को लेकर एक बार फिर गॉसिप्स तेज हो गए हैं.

Tiger Shroff with Disha Patani at Deepika-Ranveer wedding reception Video
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2018 23:36:53 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बधें. दोनों ने शादी के बाद तीन रिस्पेशन पार्टी दी. 2 दिसंबर को दीपवीर (रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण) ने मुंबई में दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी. जिसमें रेखा, मनीष पॉल, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, हेमा मालिनी, विद्या बालन, सारा अली खान समेत तमाम सितारों ने शिरकत की. इस बीच सबसे खूबसूरत रियूमर कपल भी दिखा. जी हां, दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ दीपवीर की पार्टी में साथ में नजर आएं. दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुंबई वेडिंग रिसेप्शन में दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ ने साथ में एंट्री ली और साथ में ही दीपवीर को शुभकामनाएं दीं. टाइगर और दिशा ने साथ में मीडिया को भी पोज दिए. दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की वीडियो इंस्टाग्राम पर छाई हुई है. कुछ फोटो में तो साथ में हसंते व मुस्कुराते हुए भी दिख रहे हैं. बता दें कुछ दिन पहले तक बताया जा रहा था कि दोनों के बीच में तनाव चल रहा है इतना ही नहीं टाइगर और दिशा की ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ रही थीं.

लेकिन एक बार फिर दोनों को साथ में कई बार देखा जा रहा है. इससे पहले भी दोनों को साथ में डिनर डेट पर कई बार स्पॉट किया जा चुका है. मीडिया में खबरें हैं कि एक बार फिर टाइगर और दिशा के बीच में सब ठीक हो गया है और दोनों फिर से रिलेशनशिप में हैं. लेकिन इन खबरों पर पुष्टि नहीं हुई है. बता दें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मुंबई रिसेप्शन दोस्तों के लिए रखा है. इस पार्टी में दीपिका रेड गाउन में नजर आईं तो रणवीर सिंह ब्लैक थ्री पीस में.

https://www.instagram.com/p/Bq2mkwAA0_s/

https://www.instagram.com/p/Bq2mHOdFgNv/

https://www.instagram.com/p/Bq2lYkwBAZy/

https://www.instagram.com/p/Bq2pJgeg7Pa/

https://www.instagram.com/p/Bq2pROKA2YL/

https://www.instagram.com/p/Bq2pNBeB7kV/

https://www.instagram.com/p/Bq2o_utgtyX/

https://www.instagram.com/p/Bq2ooE7An9y/

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Wedding Reception Live Updates: मुंबई में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के तीसरे रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का आना शुरू

Ranveer Singh Simmba Preview: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा क्यों होगी बंपर हिट! ये हैं वो 5 कारण

Tags