Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बागी 2 ट्रेलर के बाद बढ़ी टाइगर श्रॉफ के हेयरस्टाइल की डिमांड, ऐसी कटिंग के लिए ये सलून कर रहा है इतना चार्ज

बागी 2 ट्रेलर के बाद बढ़ी टाइगर श्रॉफ के हेयरस्टाइल की डिमांड, ऐसी कटिंग के लिए ये सलून कर रहा है इतना चार्ज

Baaghi 2 Haircut: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का फर्स्ट लुक, ट्रेलर और गाने पहले ही फैंस के बीच हिट हैं. फैंस अक्सर अपने फेवरेट स्टार्स के लुक को फॉलो करते हैं. यही फैंस टाइगर का फिल्म बागी 2 का लुक भी जमकर फॉलो कर रहे हैं. टाइगर का हेयरकट इन दिनों फैंस के बीच काफी हिट है. खबर हैं कि राजस्थान के एक शख्स ने अपने पार्लर में बागी हेयरकट देना शुरु कर दिया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2018 14:29:00 IST

मुंबई. टाइगर श्रॉफ की बागी 2 जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर और गाने पहले भी रिलीज हो चुके है जो जबरदस्त हिट हो रहे है. फिल्म के लुक के साथ ही टाइगर श्रॉफ का लुक भी फैंस के बीच हिट हो रहा है. साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान चाहते थें बागी के सीक्वल में टाइगर का लुक उनके पिछले लुक से हटकर हो. साजिद ने टाइगर को लंबे बालों को काटकर पूरी तरह अलग अवतार में लाने का सुझाव दिया था. खबर हैं कि राजस्थान के किशनगढ़ का शख्स टाइगर श्रॉफ के इस लुक से काफी ज्यादा इंप्रेस हो गया है. उनसे अपने सैलून में टाइगर के बागी 2 लुक के फोटो काटकर अपने यहां चिपका लिए हैं और इसे बागी हेयरकट नाम दिया है.

मजे की बात तो यह हैं कि यह शख्स बागी हेयरकट के लिए 120 रुपए चार्ज करते हैं. यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी छोटे शहरों से ऐसे मामले सामने आए हैं. टाइगर के इस लुक के हिट होते ही कई लोग इस नए हेयरकट को अपना रहे हैं. फिल्म से टाइगर का फर्स्ट लुक आते ही लड़कियों के बीच टाइगर का ये नया लुक भी वायरल हो गया. सैलून के मालिक रुपेश जी ने बताया, ‘यह हेयरकट उस समय से हिट है जब से टाइगर का फर्स्ट लुक सामने आया है. शुरू में, केवल मैं ही ऐसे बाल काटता था लेकिन दे बढ़ती मांग के कारण, मैंने मेरे 2 कर्मचारियों को इस तरह बाल काटने की ट्रेनिंग दी. ग्राहकों के साथ बातचीत करते हुए मुझे एहसास हुआ कि हर कोई इस नए स्टाइल को पसंद कर रहे हैं और लड़कियों को इंप्रेस करना चाहते हैं.”

Inkhabar

Inkhabar

बागी 2 के नए गाने लो सफर में दिशा पटानी की यादों में खोए टाइगर श्रॉफ

बागी 2 के गाने ओ साथी में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का रोमांस देख सीख जाएंगे प्यार करना

बागी 2 के लेटेस्ट पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का दिखा जबरदस्त एक्शन, गन से गोलियां दागते आए नजर

Tags