Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger vs Pathaan: सलमान-शाहरुख की फिल्म को मिला जबरदस्त डायरेक्टर, कब शुरू होगी शूटिंग?

Tiger vs Pathaan: सलमान-शाहरुख की फिल्म को मिला जबरदस्त डायरेक्टर, कब शुरू होगी शूटिंग?

मुंबई: इस बार थिएटर्स में तूफान नहीं, सुनामी आने की तैयारी हो गई है. दरअसल यशराज फिल्म्स ने जब से यह इस खबर को कंफर्म किया है कि वह बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बना रहे हैं. इस खबर के सामने आने पर हर फैन […]

Tiger vs Pathaan:
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2023 14:43:21 IST

मुंबई: इस बार थिएटर्स में तूफान नहीं, सुनामी आने की तैयारी हो गई है. दरअसल यशराज फिल्म्स ने जब से यह इस खबर को कंफर्म किया है कि वह बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बना रहे हैं. इस खबर के सामने आने पर हर फैन खुशी से झूम उठा है। इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि इस मेगाबजट फिल्‍म की शूटिंग साल 2024 में शुरू होगी। वहीं अब ताजा जानकारी के मुताबिक इस मोस्ट अवेटेड फिल्‍म को उसका डायरेक्टर मिल गया है।

आपको बता दें कि फिल्म ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्‍मों से धमाका करने वाले मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) को ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के डायरेक्‍शन की जिम्मेदारी दी गई है। इस साल शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बाद मशहूर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अब ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की महाबंपर सक्‍सेस की तैयारी में भी जुट गए हैं।

Siddharth Anand To Direct YRF's 'Tiger Vs Pathaan' – Deadline

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यशराज फिल्‍म्‍स का पूरा ध्यान अब अपने ‘स्‍पाई यूनिवर्स’ पर है। बता दें, इस दिवाली पर जहां एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘Tiger 3’ रिलीज होने जा रही है, वहीं दूसरी ओर साल 2024 में एक्टर ऋतिक रोशन और जून‍ियर एनटीआर स्‍टारर फिल्म ‘War 2’ रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘वॉर 2’ को ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी डायरेक्‍ट करेंगे। वहीं स्‍पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी क्रॉसओवर फिल्‍म कहलाने वाली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के लिए निर्माता आदित्‍य चोपड़ा ने सिद्धार्थ आनंद को चुना गया है।

Watch: Salman Khan's cameo as Tiger in SRK's Pathaan

एक्टर्स की ‘करण-अर्जुन’ के बाद साथ में पूरी फिल्‍म

मिली जानकारी से पता चला है कि आदित्य चोपड़ा को निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पर बेहद भरोसा है। उनका मानना है कि सिद्धार्थ इस फिल्म में ऐसा रोमांचक सेट तैयार कर सकते हैं, जो इससे पहले किसी ने नहीं देखा होगा। वहीं बता दें कि फिल्म ‘करण अर्जुन’ के बाद पहली बार शाहरुख खान और सलमान खान एक पूरी फिल्‍म में साथ काम करने वाले हैं।

 

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’