मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस की सीजन 11 सुर्खियों में छाया हुआ है. बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट से तो अब खुद सलमान खान भी परेशान होते दिख रहे हैं. कल के एपिसोड में सलमान खान आकाश ददलानी की बदतमीजी से काफी गुस्से में नजर आए. इतना ही नहीं सलमान खान आकाश की बदतमीजी से नाराज होकर बिग बॉस के घर से भी बाहर निकल आए थे. लेकिन आज रात के एपिसोड में बिग बॉस के घर में एक मजेदार तड़का लगने वाला है. दरअसल बिग बॉस के स्टेज पर अब आ पहुंची है रेस 3 की टीम.
जी हां सलमान खान की आने वाले फिल्म रेस 3 के कास्ट बिग बॉस के घर में पहुंच चुके हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में घुसकर इन्होंने यहां खूब मस्ती भी की. बिग बॉस के स्टेज पर सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिज, डेजी शाह, प्रोड्यूसर रमेश तोरानी, साकिब सलीम, बॉबी देओल और इसके निर्देशक रेमो डीसूजा मौजूद थें. बिग बॉस के स्टेज पर इन्होंने अपनी फिल्म रेस 3 को प्रोमोट किया.
Race 3 team at the Bigg Boss House . pic.twitter.com/xikOBaCbYF
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 25, 2017
बिग बॉस के स्टेज पर ‘रेस 3’ की टीम के साथ की सलमान खान ने अपने ट्वीटर पेज पर भी शेयर की है. ‘रेस 3’ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर सलमान खान इन दिनों मेस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर जिंदा के प्रमोशन में भी काफी बिजी है. सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिर से रोमांस के साथ एक्शन करती नजर आएगी. हाल ही में ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ रिलीज किया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’ के इस गाने में सलमान खान कैटरीना कैफ के स्वैग अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया है. ‘टाइगर जिंदा है’ के इस गाने’स्वैग से स्वागत’ ने 24 घंटों में वर्ल्ड रिकॉर्ड काम कर लिया था. ‘स्वैग से स्वागत’ गाने को 24 घंटों के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका था.
बिग बॉस 11: हिना खान पर भड़के ये टीवी एक्टर, सोशल मीडिया पर सुनाई खरीखोटी