Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tina Dabi Marriage: 7 महीने पहले हुआ तलाक, 4 महीने में फिर प्यार, जानें टीना डाबी की दूसरे प्रेम प्रसंग की कहानी

Tina Dabi Marriage: 7 महीने पहले हुआ तलाक, 4 महीने में फिर प्यार, जानें टीना डाबी की दूसरे प्रेम प्रसंग की कहानी

Tina Dabi Marriage नई दिल्ली, आईएएस टॉपर टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गंडावे की हाईप्रोफाइल शादी (Tina Dabi Marriage) को लेकर चर्चाएं काफी तेज़ हो गई है. दरअसल, दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद से ही दोनों IAS अफसर के जल्द ही शादी के बंधन […]

Tina Dabi Marriage
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2022 16:55:56 IST

Tina Dabi Marriage

नई दिल्ली, आईएएस टॉपर टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गंडावे की हाईप्रोफाइल शादी (Tina Dabi Marriage) को लेकर चर्चाएं काफी तेज़ हो गई है. दरअसल, दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद से ही दोनों IAS अफसर के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के कयास लगाए जा रहे थे. शादी की खबरों के बाद अब टीना डाबी और प्रदीप गंडावे की शादी की तारीख और वेडिंग रिसेप्शन कार्ड की एक तस्वीर सामने आई है. टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल 2022 को होने वाली है.

रिश्वतखोरी के मामले में फंसे थे प्रदीप गंडावे

प्रदीप और टीना की शादी जहाँ 20 अप्रैल को होने वाली है, वहीं, इनका वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है. टीना और प्रदीप की शादी का आयोजन जयपुर के होटल होलिडे इन में होना है. बता दें कि दोनों की ये दूसरी शादी है, इससे पहले टीना डाबी ने अतहर आमिर खान से लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों ने 2 साल तक रिश्ते में रहने के बाद आपसी सहमति से तलाक का फैसला कर लिया था. 7 महीने पहले अगस्त 2021 को कोर्ट से तलाक को मंजूरी मिल गई थी, और अब टीना डाबी की ज़िंदगी में दोबारा प्यार ने दस्तक दे दी है, और बहुत ही जल्द वो दूसरी शादी करने वाली है.

Inkhabar

बता दें कि प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, फिलहाल प्रदीप पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर पद पर तैनात हैं. इससे पहले प्रदीप राजस्थान स्किल डेवलपमेंट के एमडी पद पर रहते हुए रिश्वतखोरी के एक मामले में फंसे थे. प्रदीप मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. आईएएस बनने से पहले प्रदीप पेशे से एक डॉक्टर थे.

गौरतलब है, टीना की ही तरह प्रदीप की भी पहली शादी टूट चुकी है. पिछले चार महीने से टीना डाबी के साथ इनके प्रेम प्रसंग के किस्से सुर्ख़ियों में बने हुए थे, और आज इस शादी के कार्ड से दोनों की शादी आधिकारिक मुहर लग गई है.

यह भी पढ़ें:

Petrol Diesel: राजधानी में पेट्रोल की सेंचुरी, आज फिर बढ़े ईधन के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

IPL 2022 4th Match GT Won: गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज