Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • TKSS: कपिल शर्मा को डराने शो पर पहुंची कैटरीना कैफ, ये रहा प्रोमो वीडियो

TKSS: कपिल शर्मा को डराने शो पर पहुंची कैटरीना कैफ, ये रहा प्रोमो वीडियो

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। मेकर्स भी बिना देरी किए फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं। इसी बीच कैटरीना कैफ इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाली है। कलर्स टीवी […]

tkss
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 16:20:10 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। मेकर्स भी बिना देरी किए फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं। इसी बीच कैटरीना कैफ इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाली है। कलर्स टीवी ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैटरीना सेट पर ‘भूत’ बनकर कपिल को डराने पहुंचीं है। लेकिन कपिल उन्हें देख कर डरते नहीं है बल्कि उनके साथ फ्लर्ट करने लग जाते हैं। कपिल कैटरीना से कहते हैं ‘भूतनी अगर कैटरीना कैफ हो तो आदमी मैनेज कर ही लेगा।’ इस वीडियो का प्रोमो देखकर कहा जा सकता है कि कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड जबरदस्त होने वाला है। दर्शक भी शो के इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में कैटरीना भूत बनी हैं तो वहीं सिद्धांत और ईशान के पास भूत देखने की पावर है। फिल्म में दोनों भूत पकड़ते हुए नजर आते हैं। फोन भूत गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अभिनेत्री का वर्कफ्रंट

कैटरीना कैफ के काम की बात करें तो उनकी फिल्म ‘फोन भूत’, 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। पहले ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ‘टाइगर 3’ फिल्म भी है, जिसमें वे सलमान खान के संग स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। साथ ही इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव