Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC : तारक मेहता उल्टा चश्मा की बबिता जी असल ज़िंदगी में कर रही हैं इस एक्टर को डेट, जान कर हो जाएंगे हैरान

TMKOC : तारक मेहता उल्टा चश्मा की बबिता जी असल ज़िंदगी में कर रही हैं इस एक्टर को डेट, जान कर हो जाएंगे हैरान

TMKOC तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC ) दर्शकों में काफी चर्चित है, तारक मेहता के किरदार घर-घर में जाने जाते है. अब हाल ही में खबर आई है कि तारक मेहता की बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता (Munmun Datta) असल ज़िन्दगी में अपने से 9 साल छोटे टप्पू उर्फ़ राज अंदकत ( Raj […]

TMKOC
inkhbar News
  • Last Updated: September 9, 2021 15:19:45 IST

TMKOC

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( TMKOC ) दर्शकों में काफी चर्चित है, तारक मेहता के किरदार घर-घर में जाने जाते है. अब हाल ही में खबर आई है कि तारक मेहता की बबिता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता (Munmun Datta) असल ज़िन्दगी में अपने से 9 साल छोटे टप्पू उर्फ़ राज अंदकत ( Raj Anadkat ) को डेट कर रही हैं.

बबिता जी कर रही हैं टप्पू को डेट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो, दर्शकों में काफी पॉपुलर है, दर्शक इस शो के हर किरदार को काफी प्यार देते हैं. यह शो पिछले 13 सालों से टेलेविज़न स्क्रीन्स पर धूम मचा रहा है. इस शो के किरदारों को दर्शक अपने परिवार का हिस्सा समझते हैं, वे इन किरदारों के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं और यही वजह है कि इस शो के एक्टर्स को रियल लाइफ में भी दर्शक काफी प्यार देते हैं और उनके असल ज़िन्दगी के बारे में भी जानना चाहते हैं.
खबरों की माने तो शो की बबिता जी यानि मुनमुन दत्ता और टप्पू यानि राज अंदकत रियल लाइफ में एक दुसरे को डेट कर रहे हैं. इन दोनों के रिश्ते को काफी समय हो चूका है. हालांकि, दोनों ने कभी भी पब्लिक्ली अपने रिश्ते को एडमिट नहीं किया. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि, बबिता जी और टप्पू के अफेयर को काफी समय हो गया है, टीम के हर ममेम्बर को दोनों के रिश्ते के बारे में पता है. हर कोई दोनों की प्राइवेसी को काफी रेस्पेक्ट देता है.
बता दें कि राज और मुनमुन की उम्र में 9 साल का गैप है जिस वजह से दोनों को कई बार सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : 

Namaz room Controversy: झारखंड विधानसभा का घेराव करने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

NRIF Ranking: AIIMS Delhi के बाद  PGIMER Chandigarh को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान का दर्जा

Tags