Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC: Jethalal गए अमेरिका तो फैंस बोले- वापस आ जाओ मज़ा नहीं आ रहा !

TMKOC: Jethalal गए अमेरिका तो फैंस बोले- वापस आ जाओ मज़ा नहीं आ रहा !

मुंबई. Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस समय काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जहाँ तारक मेहता की शो में वापसी हो गई है तो वहीं उनके परम मित्र जेठालाल इस समय शो से नदारद हैं. दरअसल, जेठालाल फ़िलहाल अमेरिका गए हुए हैं, ऐसे में उनके फैंस उन्हें […]

TMKOC
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2022 19:47:32 IST

मुंबई. Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस समय काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जहाँ तारक मेहता की शो में वापसी हो गई है तो वहीं उनके परम मित्र जेठालाल इस समय शो से नदारद हैं. दरअसल, जेठालाल फ़िलहाल अमेरिका गए हुए हैं, ऐसे में उनके फैंस उन्हें स्क्रीन पर बहुत मिस कर रहे हैं और उन्हें जल्दी वापस आने को कह रहे हैं.

बीते दिन शो में नए तारक मेहता की एंट्री हो गई, तारक मेहता के किरदार में अब सचिन श्रॉफ नज़र आने वाले हैं. कल उनका पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ. पहले दिन तो उन्हें दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले, वहीं अब फैंस जेठालाल को शो में मिस कर रहे हैं.

जेठालाल ने शेयर की तस्वीर

शो के हाल के एपिसोड में दिखाया गया था कि जेठालाल अमेरिका चले गए हैं, जेठालाल बेस्ट डीलर चूज किए गए हैं जिसके बाद उन्हें अमेरिका भेजा गया है, कई एपिसोड में जेठालाल को ना देखकर फैंस घबरा गए थे. लेकिन जेठालाल यानी दिलीप जोशी असल में तो कैलिफोर्निया घूम रहे हैं. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं. सिकोइया नेशनल पार्क घूम रहे दिलीप ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- ”जड़ से सीखने की कोशिश कर रहा हूं. सिकोइया ने बहुत कुछ सिखाया है मुझे.”

फैंस को ये देख के अच्छा लगा कि दिलीप कुछ नया कर रहे हैं और शो से ब्रेक लेकर घूम रहे हैं लेकिन वो जेठालाल को शो में बहुत मिस कर रहे हैं. यूजर्स ने कमेंट कर दिलीप के ब्रेक को जमकर सराहा, तो वहीं कुछ लोगों ने वापस आ जाने की भी डिमांड की. एक यूजर ने लिखा कि – ‘जेठालाल को भी लगता है ब्रेक चाहिए’. वहीं एक फैन ने लिखा- ‘सर वापस आ जाओ आपके बिना शो में अब मज़ा नहीं आ रहा है’. वहीं एक ने लिखा- ‘अरे आपके फायर ब्रिगेड वापस आ गए है अब तो आ जाइए.’

 

 

Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल