Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Uttarakhand Bollywood: उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करने पर मिलेगी करोड़ो की मदद राशि, जानें किसको मिलेगा लाभ

Uttarakhand Bollywood: उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करने पर मिलेगी करोड़ो की मदद राशि, जानें किसको मिलेगा लाभ

मुंबई: उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुंबई में राज्य की तिजोरी खोल दी है. हालांकि सीएम धामी ने राज्य में आगामी फिल्म और वेब सीरीज निर्माताओं को ऐसा प्रस्ताव दिया है, जिसे शायद ही वो मना कर सकें. हालांकि किसी भी […]

Uttarakhand Bollywood:
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2023 08:55:00 IST

मुंबई: उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुंबई में राज्य की तिजोरी खोल दी है. हालांकि सीएम धामी ने राज्य में आगामी फिल्म और वेब सीरीज निर्माताओं को ऐसा प्रस्ताव दिया है, जिसे शायद ही वो मना कर सकें. हालांकि किसी भी हिंदी फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड सरकार अब तीन करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की योजना बना रही है.

Film shooting in Uttarakhand picks up speed after corona lockdown -  उत्तराखंड में कोरोना लॉकडाउन के बाद फिल्म शूटिंग ने पकड़ी रफ्तार ,  उत्तराखंड न्यूज

करोड़ो की मिलेगी मदद राशि

उत्तराखंड के सीएम धामी ने फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों से मुलाकात करके उत्तराखण्ड में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयासों पर बात की और मुंबई के लोगों को उत्तराखंड में शूटिंग के लिए आमंत्रित भी किया है. हालांकि इसके बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम ने अपने फिल्मों को मिलने वाली सब्सिडी को लेकर भी बात की है, और उत्तराखंड में शूटिंग के लिए अब तक1.50 करोड़ रुपये की क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में 5 लाख रुपये और दूसरे प्रदेशों की क्षेत्रीय भाषा फिल्मों की शूटिंग पर 15 लाख रुपये का अनुदान दिया जाने वाला है.

बता दें कि धामी ने इस बात की भी घोषणा की है कि अगर कोई उत्तराखंड में शूटिंग के लिए स्टूडियो खोलना चाहता है, तो उसे 50 लाख और थियेटर खोलने के लिए 25 लाख रुपये और पोस्ट प्रोडक्शन स्टुडियो के लिए 25 लाख रुपये का अनुदान भी जाने वाला है. फिल्म शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था शुरू किए जाने के अलावा भी उन्होंने ये बताया है कि फिल्म की शूटिंग के लिए आने वाली प्रोडक्शन टीम को होटल में ठहरने के लिए 50 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जाएगा और शूटिंग के दौरान सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम रखा जाने वाला है.

Shahrukh Khan-Farah Khan: ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के बाद फिर फराह संग शाहरुख खान की बनेगी जोड़ी