Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Imroz Passed Away: मशहूर कवि-चित्रकार इमरोज का 97 साल की उम्र निधन

Imroz Passed Away: मशहूर कवि-चित्रकार इमरोज का 97 साल की उम्र निधन

नई दिल्लीः आज मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का 97 वर्ष की उम्र में अपने मुंबई के घर में निधन हो गया है। वे कुछ वक्त से उम्र संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे थे। इमरोज का मूल नाम इंद्रजीत सिंह था। इमरोज अमृता प्रीतम के साथ अपने रिश्ते के बाद काफी लोकप्रिय हो गए […]

Imroz Passed Away
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2023 15:04:09 IST

नई दिल्लीः आज मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का 97 वर्ष की उम्र में अपने मुंबई के घर में निधन हो गया है। वे कुछ वक्त से उम्र संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे थे। इमरोज का मूल नाम इंद्रजीत सिंह था। इमरोज अमृता प्रीतम के साथ अपने रिश्ते के बाद काफी लोकप्रिय हो गए थे। हालांकि, दोनों ने कभी शादी नहीं की, लेकिन 40 वर्ष तक एक-दूसरे के साथ ही रहते थे।

इमरोज का 97 साल की उम्र निधन

मशहूर कवि-चित्रकार इमरोज मशहूर लेखिका अमृता प्रीतम के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहे है. हालांकि वो अमृता प्रीतम के लंबे समय तक साथी रहे है. गीतकार और कलाकार के निधन के बाद दोस्तों और रिश्तेदारों का कहना है कि 2005 में अमृता के निधन के बाद भी वो उनकी यादों में जीवित रहीं थी. दरअसल इमरोज के निधन की पुष्टि उनकी बहुत करीबी दोस्त अमिया कुंवर ने की और उन्होंने कहा कि “इमरोज कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया , और वो एक पाइप के माध्यम से खाना-खा रहे थे,जिसमें वो अमृता को एक दिन के लिए भी नहीं भूल पाए.

Famous poet and painter Imroz passes away, imroj, indrajeet singh, amrita  singh, poet, painter, died at the age of 97 | मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज  का निधन: 97 साल की उम्र

दरअसल कवि इमरोज ने अमृता प्रीतम के लिए कविताओं की एक पुस्तक संग्रह भी लिखी थी, जो – ‘अमृता के लिए नज्म जारी है’. बता दें कि इस पुस्तक का प्रकाशन हिंद पॉकेट बुक्स ने वर्ष 2008 में किया था, और इस पुस्तक में वो अमृता के लिए अपना प्यार दिखाते हुए लिखते हैं कि ‘कभी-कभी, खूबसूरत खयाल, खूबसूरत बदन भी, कवि इमरोज ने अमृता प्रीतम के लिए कविताओं की एक पुस्तक संग्रह भी लिखी थी जिसमें – ‘अमृता के लिए नज्म जारी है’. साथ ही इस पुस्तक का प्रकाशन हिंद पॉकेट बुक्स ने साल 2008 में किया था, और इस पुस्तक में वो अमृता के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए लिखते थे, ‘कभी-कभी, खूबसूरत खयाल, खूबसूरत बदन भी.

Imroz Passed Away: मशहूर कवि-चित्रकार इमरोज का 97 साल की उम्र निधन