Inkhabar

बिना कपड़ों के दिखीं Urfi Javed! बालों को बनाया टॉप

नई दिल्ली : उर्फी जावेद आये दिन अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने अपने स्टाइल से सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान बना ली है. उनके स्टाइल और फैशन ने उन्हें बोल्ड अभिनेत्रीयों में सबसे टॉप का स्थान दिया है. उनकी बोल्डनेस के इतने चर्चे हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी बोल्डनेस […]

topless pictures of urfi jawed maked her hairs as top :
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2022 17:33:44 IST

नई दिल्ली : उर्फी जावेद आये दिन अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने अपने स्टाइल से सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान बना ली है. उनके स्टाइल और फैशन ने उन्हें बोल्ड अभिनेत्रीयों में सबसे टॉप का स्थान दिया है. उनकी बोल्डनेस के इतने चर्चे हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी बोल्डनेस को तोड़ पाना तो मुश्किल ही है. इस बार भी उनकी बोल्डनेस से जुड़ा एक और पोस्ट काफी चर्चा में है.

Inkhabar
अजब-गजब कपड़े पहनने वाली उर्फी ने इस बार अपने बदन को छुपाने के लिए बालों का साहरा लिया है. उन्होंने अपने सिर के बालों को अपने ऊपर कुछ इस तरह से लहराया है कि उनका बदन छिप रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने केवल ब्लू डेनिम ही पहनी है बावजूद इसके वह काफी आकर्षक नज़र आ रही हैं. उर्फी के काले लंबे बाल उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने नाक में एक नाथ भी पहनी है जो उनके चेहरे को आकर्षण का केंद्र बना रहे हैं.

आज तक आपने उर्फी की कई ऐसी तस्वीरें देखी होगी जिसमें वह कुछ न कुछ ऐसा पहनती हैं जो उनकी खूबसूरती को चारचाँद लगाए. अब उन्होंने टॉपलेस होकर लोगों को घायल कर दिया है. वाकई उनके हर अंदाज़ का कोई तोड़ नहीं है.

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत