Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Total Dhamaal Trailer: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की कॉमेडी से भरी फिल्म टोटल धमाल का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Total Dhamaal Trailer: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की कॉमेडी से भरी फिल्म टोटल धमाल का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Total Dhamaal Trailer: लंबे समय से दर्शकों को अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म टोटल धमाल के ट्रेलर का इंतजार था. और अब फिल्म के मजेदार, कॉमेडी और जंगली जानवरों से भरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे देख अब दर्शकों के अंदर फिल्म की रिलीज का और इंतजार नहीं किया जा रहा. 22 फरवरी 2019 को रिलीज हो रही फिल्म टोटल धमाल साल 2007 में आई फिल्म धमाल की तीसरी किस्त है.

ajay devgn anil kapoor madhuri dixit starrer film total dhamaal trailer released
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2019 14:35:06 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की फिल्म टोटल धमाल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. साल 2007 में आई कॉमेडी फिल्म धमाल की तीसरी कड़ी टोटल धमाल में इस बार पहले से ज्यादा मस्ती, स्टार्स की कॉमेडी और धमाल का पूरा डोज मिलने वाला है. अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, रितेश देशमुख और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स का कॉमेडी अंदाज के बीच अब जंगल का मजा भी दर्शकों को देखने को मिलेगा.

शेर, हाथी, बाघ, चिंपैंजी जैसे जानवरों के साथ आपके फेवरेट स्टार्स जानवरों से लड़ाई लड़ते नजर आ रहे है. फिल्म में इस बार वाइल्डेस्ट एडवेंचर देखने को मिलने वाला है. लंबे समय बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित और अजय देवगन एक साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे. वहीं धमाल की पुरानी कास्ट का एक बार फिर दर्शकों का मजेदार अंदाज दिखेगा. फिल्म इस साल 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है. टोटल धमाल के डायरेक्टर इंदर कुमार के मुताबिक, अगर अजय देवगन की कॉमेडी को लोगों फिल्म में पसंद करते हैं, तो वह धमाल की हर सीरिज में उन्हें कास्ट करेंगे.

यानी अब ऐसा लगता है टोटल धमाल के बाद दर्शकों को कभी न खत्म होने वाली धमाल की सीरिज दिखाई देने वाली है. टोटल धमाल के अलावा अजय देवगन दे दे प्यार दे और तानाजी: द अनसग वॉरियर में दिखाई देंगे. जबकि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित फिल्म कलंक में भी साथ नजर आने वाले हैं. मजेदार ट्रेलर के बाद अब दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Total Dhamaal Latest Poster: टोटल धमाल ट्रेलर रिलीज से पहले नए पोस्टर में अजय देवगन- माधुरी दीक्षित के साथ पूरी कास्ट का दिखा मस्त अंदाज

Ajay Devgn De De Pyaar De First Look: तानाजी: द अनसंग वॉरियर के बाद अजय देवगन की दे दे प्यार दे का फर्स्ट लुक रिलीज

Tags