Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra की हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर आउट, जानें रिलीज डेट से लेकर स्टार कास्ट तक

Priyanka Chopra की हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर आउट, जानें रिलीज डेट से लेकर स्टार कास्ट तक

मुंबई: दुनियाभर में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ में सैम ह्यूगन के साथ नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और साथ ही फैंस भी ‘लव अगेन’ में मीरा रे और रॉब बर्न्स की लव स्टोरी देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. […]

Love Again Release Date
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2023 15:33:53 IST

मुंबई: दुनियाभर में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ में सैम ह्यूगन के साथ नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है और साथ ही फैंस भी ‘लव अगेन’ में मीरा रे और रॉब बर्न्स की लव स्टोरी देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये रोम-कॉम मशहूर जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ का रीमेक है.

‘लव अगेन’ का लास्ट ट्रेलर हुआ रिलीज

दरअसल सोनी के ‘लव अगेन’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं इस फिल्म का लास्ट ट्रेलर बेहद शानदार है. ट्रेलर के शुरुआत में एक्ट्रेस प्रियंका एक बेहद खूबसूरत येलो कलर के गाउन में सीढ़ियों से नीचे उतरती हुई दिख रही हैं तो वही दूसरी तरफ प्रियंका को देखकर रॉब बर्न्स की आंखे खुली की खुली रह जाती हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि लव अगेन का ट्रेलर वह सब कुछ देता है जिसकी आप एक रोमांटिक-कॉमेडी से उम्मीद कर सकते है.

Love Again (film) - Wikipedia

इस दिन होगी ‘लव अगेन’ रिलीज

बताया जा रहा है कि ‘लव अगेन’ पहले इस साल 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, बाद में इस जबरदस्त फिल्म की रिलीज को 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया. ये फिल्म अब 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक भी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल