Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Permanent Roommates Trailer: ‘परमानेंट रूममेट्स सीजन 3’ का ट्रेलर रिलीज, मिकेश-तान्या की जोड़ी ने बनाई फैंस के दिलो में जगह

Permanent Roommates Trailer: ‘परमानेंट रूममेट्स सीजन 3’ का ट्रेलर रिलीज, मिकेश-तान्या की जोड़ी ने बनाई फैंस के दिलो में जगह

नई दिल्लीः टीवीएफ की मोस्ट अवेटेड सीरीज परमानेंट रूममेट्स सीजन 3 का ट्रेलर आज यानी 13 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में सुमित व्यास और निधि सिंह की मिकेश और तान्या के किरदार में दिल को बहा देने वाली केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह सीरीज इसी महीने में रिलीज […]

parmanent roommets
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2023 13:50:12 IST

नई दिल्लीः टीवीएफ की मोस्ट अवेटेड सीरीज परमानेंट रूममेट्स सीजन 3 का ट्रेलर आज यानी 13 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में सुमित व्यास और निधि सिंह की मिकेश और तान्या के किरदार में दिल को बहा देने वाली केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह सीरीज इसी महीने में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस साल की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक ड्रामा सीरीज ‘परमानेंट रूममेट्स सीजन 3’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इससे पहले इस सीरीज की रिलीज डेट बताई गई थी। ‘परमानेंट रूममेट्स’ के इस नए सीजन में सुमित व्यास और निधि सिंह के साथ-साथ सचिन पिलगांवकर, शीबा चड्ढा और शिशिर शर्मा सहित कई कलाकार देखने को मिलेंगे। इस सीरीज का ट्रेलर काफी ज्यादा दिलचस्प और धमाकेदार है। इसने फैंस को भी काफी ज्यादा उत्साहित कर दिया है।

‘परमानेंट रूममेट्स सीजन 3’ का ट्रेलर

‘परमानेंट रूममेट्स सीजन 3’ के ट्रेलर में सुमित व्यास और निधि सिंह के किरदार में मिकेश और तान्या की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। इन दोनों की लाइफ की नई झलक दिखाते हुए सीरीज का ट्रेलर शुरुआत होती है। दोनों खट्टी-मीठी नोकझोंक के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते नज़र आते दिखाई देते है। इसके बाद यह कपल अपने फ्यूचर को लेकर बात करते नज़र आते हैं, जिसमें दोनों के अलग-अलग प्लान्स सामने आते हैं। एक विदेश में जाकर सेटल होना चाहता है, तो दूसरा विदेश न जाकर यहीं रहना चाहता है। इसी प्यारी सी नोकझोंक और प्यार मस्ती के साथ फैंस को यह ट्रेलर देखने को मिलने वाला है।

कब और कहां रिलीज होगी सीरीज ?

‘परमानेंट रूममेट्स सीजन 3’ टीवीएफ द्वारा निर्मित और श्रेयांश पांडे द्वारा निर्देशित है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 अक्टूबर, 2023 को आने वाली है।

क्या बोले श्रेयांश पांडे

‘परमानेंट रूममेट्स’ को लेकर श्रेयांश पांडे ने कहा कि वह तीसरे सीजन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं और फैंस के लिये भी खुशखबरी है। इस सीरीज की हमारे दिलों में एक अलग जगह रही है। मिकेश और तान्या के लिए हमें प्यार और सहयोग मिला, उसके बाद हम इसके अगले चैप्टर को आप तक पहुंचाने में काफी खुश हैं। इसके साथ ही सुमित व्यास ने यह भी कहा कि ये सीरीज उनके दिल के बहुत करीब है और वह मिकेश के रूप में वापसी करके बहुत खुश हैं।