Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tumbbad Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा आनंद एल राय की फिल्म तुम्बाड का डरावना ट्रेलर, आत्मा के कब्जे से खजाना छुड़ाने की कहानी

Tumbbad Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा आनंद एल राय की फिल्म तुम्बाड का डरावना ट्रेलर, आत्मा के कब्जे से खजाना छुड़ाने की कहानी

Tumbbad Trailer: आनंद एल राय की अगली फिल्म तुम्बाड का डरावना और भयानक ट्रेलर रिलीज हुआ है. आत्मा के कब्जे में खजाने को छुड़ाने की कोशिश की कहानी है तुम्बाड. ट्रेलर में दिखाए कई सीन दर्शकों के रोंगटे खड़े करने वाले है. 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही तुम्बाड को पहले ही कई फिल्म समीक्षक अच्छे रिव्यू दे चुके है. ट्रेलर को देखने के बाद से फैंस के बीच अब फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुकता बढ़ी हुई है.

watch anand l rai horro and suspense tumbbad trailer
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2018 18:21:31 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हॉरर और सस्पेंस से भरी फिल्म तुम्बाड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यकीन मानिए 2 मिनट के इस ट्रेलर को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. तुम्बाड के इस भयानक ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लगता है बॉलीवुड मेकर्स आखिरकार डरावनी शैली में बेहतर होता जा रहा है. तुम्बाड नाम की अनदेखी और रहस्यमयी दुनिया के आस पास बुनी इस कहानी में कई ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जिससे दर्शकों की रुह कांप जाएगी.

ट्रेलर में जबरदस्त हॉरर सेट अप बनाया गया है जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे किसी रियल लोकेशन पर ही फिल्म को शूट किया गया हो. इस भूतिया ट्रेलर में नजर आ रहे तुम्बाड की कहानी एक ऐसे खजाने की है जो एक आत्मा ने अपने कब्जे में किया हुआ है जिसे छुड़ाने के लिए चाइल्ड एक्टर सोहम शाह अपनी पूरी कोशिश में लगा हुआ है. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.

फिल्म की कहानी दर्शकों का मनोरंजन तो करेगी ही लेकिन इसी के साथ डराने का भी पूरा प्रयान करने वाली है. फिल्म अगले महीने 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन उससे पहले ही कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तुम्बाड ने काफी सुर्खियां बटोर ली है. फिल्म को बनाने में लगभग छह साल लगे है और ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह इंतजार के लायक होगी.

शाहरुख खान की जीरो से नहीं टकराएगी रणवीर सिंह की सिंबा, किस डर से बदलनी पड़ी रिलीज डेट

Thugs of Hindostan: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लेटेस्ट पोस्टर में आमिर खान के साथ नजर आए सभी ठग्स, 27 सितंबर को रिलीज होगा धमाकेदार ट्रेलर

https://youtu.be/sN75MPxgvX8

Tags