Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha Sharma Suicide: माँ वनिता ने दबाया था एक्ट्रेस का गला, हो गया दूध का दूध पानी का पानी

Tunisha Sharma Suicide: माँ वनिता ने दबाया था एक्ट्रेस का गला, हो गया दूध का दूध पानी का पानी

मुंबई: 24 दिसंबर 2022 को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी। एक्ट्रेस की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। अब सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के वकील का कहना है कि तुनिषा का […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2023 16:21:31 IST

मुंबई: 24 दिसंबर 2022 को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी। एक्ट्रेस की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। अब सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के वकील का कहना है कि तुनिषा का अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं था। यही नहीं, एक्ट्रेस की मां ने अभिनेत्री का गला दबाया था।

माँ वनिता पर लगाए आरोप

शीजान खान के वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनकी मां वनिता ने तुनिषा का गला दबाया था। उस वक्त तुनिषा जिस सीरियल में काम कर रही थी, उसके डायरेक्टर को अभिनेत्री ने ये बात बताई थी। इसके अलावा अभिनेत्री ने संजीव कौशल का भी जिक्र किया, जो उनकी मां के मित्र हैं। वकील का कहना है कि तुनिषा संजीव से बहुत डरती थी। संजीव की वजह से ही तुनिषा डिप्रेशन में थी। इसी वजह से एक्ट्रेस अपने फ्रेंड कंवर ढिल्लों के साथ 3 महीने तक रुकी थी।

पैसे नहीं देती थी माँ

शीजान के वकील का ये भी कहना है कि तुनिषा की मेहनत की कमाई उसकी मां अपने पास ही रखती थी और वह अभिनेत्री को एक भी पैसे नहीं देती थी। तुनिषा को अपनी मां के सामने बार-बार पैसे मांगने पड़ते थे। यहां तक कि उनकी मां वनिता शर्मा पैसों को लेकर अभिनेत्री से काफी सवाल-जवाब भी करती थी।

शीजान की बहन ने बोली ये बात

तुनिषा की मां ने शीजान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। वनिता ने कहा था कि तुनिषा को धर्म बदलने के लिए शीजान का परिवार प्रेशराइज कर रहा था। तुनिषा उर्दू सीख रही थीं, हिजाब पहन रही थीं और शीजान की मां को अम्मा और बहन को आप्पी बुलाती थी। इस बात पर शीजान की बहन फलक ने कहा कि ये मामला लव जेहाद का नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ का है। वह हिजाब पहनना और उर्दू सीखना ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ शो के लिए करती थी क्योंकि वह मरियम का किरदार अदा करती थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि तुनिषा को शीजान के परिवार से बहुत प्यार मिलता था। उनका अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं था।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव