Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आत्महत्या से 15 मिनट पहले शीजान से नहीं बल्कि इस शख्स से हुई थी Tunisha की बात

आत्महत्या से 15 मिनट पहले शीजान से नहीं बल्कि इस शख्स से हुई थी Tunisha की बात

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने हर किसी को चौंका दिया है। अभिनेत्री ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगा कर अपनी जान ले ली। इस खबर के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे हैं। उनकी मौत के बाद उन्हें लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले को लेकर पुलिस […]

tunsiha suicide case
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2023 16:08:18 IST

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने हर किसी को चौंका दिया है। अभिनेत्री ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगा कर अपनी जान ले ली। इस खबर के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे हैं। उनकी मौत के बाद उन्हें लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले को लेकर पुलिस जाँच कर रही है। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर शीजान और तुनिषा के बीच सुसाइड से 15 मिनट क्या बातचीत हुई थी। इस मामले को लेकर शीजान के वकील का कहना है कि तुनिषा ने 15 मिनट पहले शीजान से नहीं बल्कि किसी और से बातचीत की थी।

किससे बात कर रही थी तुनिषा

शीजान खान के वकील और परिवारवालों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का करारा जवाब दिया। शीजान के वकील का दावा है कि, सुसाइड से 15 मिनट पहले शीजान और तुनिषा की बातचीत नहीं हुई थी। दोनों अलग-अलग बैठे हुए थे। तुनिषा जब रूम में थीं तभी शीजान शूट पर चले गए थे। वकील का कहना है कि तुनिषा 15 मिनट पहले शीजान से नहीं बल्कि किसी और से बात कर रही थी। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।

शीजान की बहन ने बोली ये बात

तुनिषा की मां ने शीजान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। वनिता ने कहा था कि तुनिषा को धर्म बदलने के लिए शीजान का परिवार प्रेशराइज कर रहा था। तुनिषा उर्दू सीख रही थीं, हिजाब पहन रही थीं और शीजान की मां को अम्मा और बहन को आप्पी बुलाती थी। इस बात पर शीजान की बहन फलक ने कहा कि ये मामला लव जेहाद का नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ का है। वह हिजाब पहनना और उर्दू सीखना ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ शो के लिए करती थी क्योंकि वह मरियम का किरदार अदा करती थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि तुनिषा को शीजान के परिवार से बहुत प्यार मिलता था। उनका अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं था।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव