Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आपसी सहमति से हुआ था शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप, पुलिस को मिले सबूत

आपसी सहमति से हुआ था शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप, पुलिस को मिले सबूत

मुंबई: 24 दिसंबर 2022 को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी। एक्ट्रेस की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं सोमवार को शीजान के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थीं। इस दौरान अभिनेता की बहन […]

tunisha sharma
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2023 16:42:49 IST

मुंबई: 24 दिसंबर 2022 को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी। एक्ट्रेस की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं सोमवार को शीजान के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थीं। इस दौरान अभिनेता की बहन ने शीजान और तुनिषा को लेकर खूब खुलासे किए। इसी कड़ी में शीजान की बहन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने शीजान और तुनिषा के रिश्ते को लेकर बात कही है।

क्या बोलीं शीजान की बहन ?

शीजान की बहन फलक नाज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि शीजान और तुनिषा आपसी सहमति से अलग हुए थे। दोनों अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे इसलिए उन्होंने ये निर्णय लिया।

फलक नाज ने वीडियो में कहा- दोनों का ब्रेकअप हुआ हैं या नहीं हुआ, इस एक सवाल को इतना ज्यादा घुमा दिया गया है। हालांकि मैं फिर से बोल रही हूं कि जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी तभी हमने इस बात को साफ कर दिया था कि दोनों का ब्रेकअप अच्छे नोट पर हुआ था। शीजान-तुनिषा ने आपसी सहमति से एक-दूसरे के साथ ब्रेकअप किया था। वो दोनों अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे। दोनों ने इस बारें में बात भी की थी, जिसका प्रूफ पुलिस के पास है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इतने सारे रिपोर्टर मौजूद थे और उनके इतने सारे सवाल थे, जिसको लेकर अभी भी सब कंफ्यूज है। दोनों का ब्रेकअप हुआ था या नहीं इस बात को मैं साफ बता रही हूं कि उनका ब्रेकअप हुआ था, वो भी आपसी सहमति से।

अभिनेत्री की टेलीविजन जर्नी

बात करे तुनिषा शर्मा के करियर की तो उन्होंने शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।अभिनेत्री कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी नजर आ चुकी हैं। कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव