Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha Sharma Death: यंग जनरेशन से नाराज दिखीं काम्या पंजाबी, शेयर किया ट्वीट

Tunisha Sharma Death: यंग जनरेशन से नाराज दिखीं काम्या पंजाबी, शेयर किया ट्वीट

मुंबई: तुनिषा की मौत से टेलीविजन इंडस्ट्री सदमे में चली गई है। अभिनेत्री ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के लिए शूटिंग कर रही थीं, जिसके बाद शनिवार शाम सेट पर उनका शव फंदे से लटका पाया गया। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते अभिनेत्री ने आत्महत्या की है। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मौत मामले में पुलिस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2022 18:02:06 IST

मुंबई: तुनिषा की मौत से टेलीविजन इंडस्ट्री सदमे में चली गई है। अभिनेत्री ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के लिए शूटिंग कर रही थीं, जिसके बाद शनिवार शाम सेट पर उनका शव फंदे से लटका पाया गया। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते अभिनेत्री ने आत्महत्या की है। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा मौत मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं टेलीविजन इंडस्ट्री अभिनेत्री की मौत पर दुख जाहिर कर रही है। इस कड़ी में काम्या पंजाबी ने भी रविवार को ट्विट किया।

काम्या पंजाबी ने जाहिर किया दुख

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी बीते दिन रविवार को ट्विट किया, उन्होंने लिखा, “ आज की जनरेशन को ये क्या हो गया है? अपने इश्यू, अपनी प्रॉब्ल्मस से निपटने के लिए थोड़ा हिम्मत रखना तो जरुरी है। इतनी आसानी से लाइफ को क्यों गिव अप कर देते हैं? वे इतने कमजोर क्यों हैं?प्लीज ऐसा कठोर कदम उठाने से पहले अपने माता-पिता के बारे में जरुरु सोच लें, प्लीज उन्हें कुछ महत्व दें वे भी मौत से बहुत कष्ट झेलते हैं।

लव जिहाद का एंगल भी हुआ साफ

दरअसल शीजान और तुनिषा की रिलेशनशिप को लेकर लव जिहाद का एंगल भी निकाला जा रहा था।लेकिन मामले की जांच कर रहे एसीपी चंद्रकांत जाधव ने मीडिया से बातचीत की है। जहां पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को सिरे से खारिज कर दिया है।एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अब तक की जांच में मौत की वजह ब्रेकअप ही आया है। जहां अभिनेत्री अपने और शीजान के बीच हुए ब्रेकअप के सदमे को झेल नहीं पाई थी। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि तुनिषा को ब्लैकमेल करने का कोई एंगल अब तक सामने नहीं आया है। ऐसे में इस मामले को लव जिहाद से जोड़ना गलत होगा।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव