Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्राइम प्रेट्रोल शो को अनूप सोनी ने कहा अलविदा, 8 साल का समय रहा शानदार

क्राइम प्रेट्रोल शो को अनूप सोनी ने कहा अलविदा, 8 साल का समय रहा शानदार

टीवी एक्टर अनूप सोनी ने 8 सालों के बाद क्राइम प्रेट्रोल शो को कहा अलविदा. अनूप सोनी अब जल्द ही फिल्मों और सीरियल में काम करते नजर आने वालें हैं. अनूप सोनी के लिए क्राइम प्रेट्रोल बहुत ही स्पेशल शो रहा है. पिछले कई सालों से एक्टिंग ना कर पाने के लिए अनूप ने शो को कहा अलविदा.

tv actor anup soni quits the crime patrol show for his acting career
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2018 07:38:42 IST

मुंबई. टीवी एक्टर अनूप सोनी 8 सालों से सोनी टीवी का पॉपुलर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ को होस्ट कर रहे थे. शो में अनुप सोनी का कहानी कहने का अंदाज लोगा का काफी पसंद हैं. खबरें आ रही हैं कि अनूप ने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. फिलहाल वह नोटिस पीरियड तक शो को होस्ट करते नजर आएंगे.

अनूप सोनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि- हां मैं क्राइम पेट्रेल शो छोड़ रहा हूं. 8 साल बहुत ही लंबा समय होता है शो को होस्ट करना मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा है. मैं एक्टिंग को मिस करता हूं मैं पहले एक्टर हूं. मैंने पिछले कई सालों से एक्टिंग नहीं की है. मैं फिल्में और सीरियल करने की सोच रहा हूं. क्राइम पेट्रोल में मैंने हर एपिसोड को पूरे पैशन के साथ किया हैं. मैं नीरस काम नहीं करना चाहता हूं एक्टिंग क्षेत्र में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहता हूं. क्राइम प्रेट्रोल शो मेरे लिए बहुत ही स्पेशल शो है.

अनूप सोनी सीरियल बालिका वधू में मुख्य किरदार निभा चुके हैं. अनूप सोनी कई सीरयल और फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. वह शो को अलविदा कर वापस फिल्मों और सीरियल में एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं. अनूप सोनी ने बॉलीवुड एक्टर और राजनेता राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर स साल 2011 में शादी की हैं. अनूप सोनी की यह दूसरी शादी हैं. अनूप सोनी ने पहली पत्नी ऋतु से तलाक लेने के बाद जूही बब्बर से शादी की है.

Happy Birthday Emraan Hashmi: इमरान हाशमी के अब तक के इन 5 हॉट Kiss सीन ने लगाया फैन्स के दिलों में आग

Tiger Shroff Photos: 25 फोटो में देखिए टाइगर श्रॉफ का हॉट, हैंडसम और डैशिंग लुक

50 साल की महिला ने सिर्फ तीन महीनों में कम किया 31.5 kg वजन, अब दिखती हैं ऐसी

https://www.youtube.com/watch?v=J_ul4ivuApM

 

 

Tags