Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शोएब इब्राहिम ने शर्टलेस होकर सलमान खान को दी टक्कर, ‘ओ ओ जाने जाना’ गाने पर किया डांस

शोएब इब्राहिम ने शर्टलेस होकर सलमान खान को दी टक्कर, ‘ओ ओ जाने जाना’ गाने पर किया डांस

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम सलमान खान के फैन है. वह सलमान खान को काफी हद तक कॉपी करते हैं. हाल ही उन्होंने सलमान खान के स्टाइल को कॉपी किया है. शोएब ने सलमान खान की तरह शर्टलेस होकर पॉपलुर सॉन्ग 'ओ ओ जाने जाना' पर सलमान खान की तरह डांस किया हैं. शोएब का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोगों को शोएब का शर्टलेस अवतार काफी पसंद आ रहा है.

tv actor Shoaib Ibrahim dance on salman khan song video viral on social media
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2018 08:20:59 IST

मुंबई. टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम हाल ही अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा मे थें. उन्होंने सिमर ससुराल की फेंस दीपिका कक्कड़ से शादी की हैं. शादी के बाद शोएब अपने नए सीरियल की शूटिंग में बिजी हो गए. शूटिंग सेट से शोएब ने शर्टलेस होकर सलमान खान के फेमस खाने पर ड़ांस किया. शोएब ने अपनी फिट बॉडी के साथ बॉलीवुड भाईजान के गाने ‘ओ ओ जाने जाना ढुंढ़े तुझे दीवना’ पर डांस किया है. जिसके बाद शोएब ने वीडियो इस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. सलमान खान के स्टाइल के कॉपी करते हुए शोएब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर शोएब की शर्टलेस अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही शोएब का डांस भी लोगों को काफी अच्छा लग रहा है.

शोएब खान सलमान खान के बहुत बड़े फैन है यह बात तो सब जानते है लेकिन सलमान खान स्टाइल डांस कर उन्होंने साबित कर दिया की छोटे पर्दे पर सलमान खान का शोएब से बड़ा फैन कोई दूसरा नही हो सकता है. एक इंटरव्यू् में शोएब ने कहा था कि वह सलमान खान की फिटनेस और बॉडी से काफी प्रभावित है वह भी उनके जैसी बॉडी और फिटनेस बनाए रखना चाहते है.

शोएब इब्राहिम अपने नए सीरियल ‘जीत गए तो पिया मोरे’ मे लीड किरदार में हैं. दीपिका और शोएब ने 22 फरवरी को शादी की थी. दीपिका ने शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया था. जिसके कारण दीपिका को काफी ट्रॉल किया था.

https://www.instagram.com/p/Bg8J1ZOhPfh/?taken-by=shoaib2087

Birthday Special: सिंघमअजय देवगन की वो फिल्में जो कभी नहीं हो पाईं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज

Happy Birthday Ajay Devgn: 49वें जन्मदिन के अवसर पर जानेंविशाल वीरू देवगन से लेकर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की कहानी

तिरंगे संग अभि‍षेक बच्चन की फोटो पर अमिताभ बच्चन का गलत ट्वीट, एहसास होते ही इस तरह सुधारी गलती

https://www.youtube.com/watch?v=wfsAkrD6KSk

 

Tags