बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया स्टार प्लस के शो ‘कयामत की रात’ सेट पर एक हादसे के दौरान घायल हो गए हैं. इस घटना के तुंरत बाद आनन-फानन में विवेक दहिया को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान विवेक के हाथ पर कई टांके लगे और उन्हें पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए सलाह दी गई है. अस्पताल में विवेक दहिया के साथ उनकी पत्नी दिव्यंका भी मौजूद थीं. अस्पताल के कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
गौरतलब है कि इस हादसे के दौरान विवेक दहिया को एक स्टंट सीन करना था. इसी दौरान अचानक उनके साथ हादसा हो गया और उन्हें चोट लग गई. खबरों की मानें तो इस घटना के दौरान शूटिंग कर रहे विवेक दहिया ने हॉस्पिटल पेशेंट की ड्रेस पहनी हुई थी और उन्हीं कपड़ों में उन्हें असलियत में अस्पताल ले जाना पड़ा. फिलहाल विवेक दहिया की हालत अब सामान्य बताई जा रही है लेकिन उन्हें बेड रेस्ट की सख्त सलाह दी गई है.
https://www.instagram.com/p/Bpi7sQHl63e/?hl=en&tagged=vivekdahiya
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिव्यंका और विवके ने करवाचौथ मनाया था, जिसके फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. दिव्यंका वर्तमान में स्टार प्लस के शो ‘ये है मोहब्बतें’ में बतौर लीड अभिनेत्री काम कर रही हैं. वहीं विवेक दहिया ‘कयामत की रात’ सीरियल में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. दिव्यंका और विवेक दहिया कुछ महीने पहले ही शादी के बंधंन में बंधे हैं. दिव्यंका अक्सर अपने और विवेक के फोटो शेयर करती रहती हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=6tfnn4Eq9yY