Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाकुंभ में टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंह कर रही हैं कल्पवास, बोली ठंडी नदी में कैसे जाएं?

महाकुंभ में टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंह कर रही हैं कल्पवास, बोली ठंडी नदी में कैसे जाएं?

प्रयागराज में चल रहे भव्य महाकुंभ के दौरान संगम किनारे बनाए गए टेंट सिटी में हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं इसी बीच टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंहभी कुंभ में पहुंची है. स्मिता ने एक वीडियो में बताया कि प्रयागराज में ठंड काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए उन्होंने कई लेयर कपड़े और कंबल ओढ़ रखे हैं.

actress samita singh, mahakumbh 2025, prayagraj
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2025 10:12:19 IST

मुंबई: प्रयागराज में चल रहे भव्य महाकुंभ के दौरान संगम किनारे बनाए गए टेंट सिटी में हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं इसी बीच टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंह
भी कुंभ में पहुंची है, जो अपने आध्यात्मिक सफर के तहत महाकुंभ में कल्पवास कर रही हैं। बता दें स्मिता, जिन्हें शो हिटलर दीदी के लिए जाना जाता है, वे महाकुंभ के अपने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज के जरिए साझा कर रही हैं।

ठंड में डुबकी कैसे लगाए

स्मिता ने एक वीडियो में बताया कि प्रयागराज में ठंड काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के लिए उन्होंने कई लेयर कपड़े और कंबल ओढ़ रखे हैं, लेकिन फिर भी ठंड का असर कम नहीं हो रहा। साथ ही कुंभ स्नान के बारे में उन्होंने बताया कि ठंड के कारण गंगा में डुबकी लगाने का ख्याल ही डराने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smita Singh (@smitahoney)

स्मिता सिंह प्रयागराज में संगम किनारे बने टेंट में रह रही हैं। उन्होंने अपने वीडियो में वहां के शानदार इंतजामों की तारीफ की। उन्होंने बताया, “यहां टेम्परेरी टेंट लगाए गए हैं और हर टेंट के बाहर पीने के पानी के लिए नल की व्यवस्था है। साथ ही अस्थायी टॉयलेट भी बनाए गए हैं। लाइट और पानी की सुविधा लगातार उपलब्ध है।” उन्होंने संगम तट पर बने टेंट सिटी की झलकियां दिखाते हुए कहा कि यहां व्यवस्था बेहद अच्छी है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smita Singh (@smitahoney)

टीवी पर स्मिता का सफर

स्मिता सिंह अपने अभिनय करियर में कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने कहानी घर घर की, कुसुम, रिमिक्स, वो रहने वाली महलों की, भाग्यविधाता, हिटलर दीदी, शास्त्री सिस्टर्स, थपकी प्यार की, कर्ण संगिनी और मैं हूं अपराजिता जैसे शोज में अपनी पहचान बनाई है। वहीं महाकुंभ में स्मिता सिंह के इस अनुभव को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे सैफ अली खान के घर में सिक्योरिटी होने के बावजूद भी कैसा घुसा चोर…क्या कर रहें थे गार्डस?