Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हिना खान हर महीने कमाती हैं लाखों… उनकी नेट वर्थ सुनकर चौंक जाएंगे

टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हिना खान हर महीने कमाती हैं लाखों… उनकी नेट वर्थ सुनकर चौंक जाएंगे

नई दिल्ली: जब हिना खान ने अपने फैंस को अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद से हर कोई उनकी सलामती के लिए दुआ करने लगा है. इसी बीच हम आपको एक्ट्रेस की कमाई और नेटवर्थ से रूबरू करा रहे हैं। एक्ट्रेस कई सालों से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2024 15:21:38 IST

नई दिल्ली: जब हिना खान ने अपने फैंस को अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद से हर कोई उनकी सलामती के लिए दुआ करने लगा है. इसी बीच हम आपको एक्ट्रेस की कमाई और नेटवर्थ से रूबरू करा रहे हैं।

एक्ट्रेस कई सालों से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ का किरदार निभाने वाली हिना खान अपने लुक्स और फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस अपनी बीमारी को लेकर खबरों में हैं. दरअसल, हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को जानकारी दी है कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं और इलाज करा रही हैं।

कहां की रहने वाली हैं एक्ट्रेस

जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हिना खान एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से हैं। जिन्होंने गुड़गांव से MBA किया. लेकिन किस्मत एक्ट्रेस को एक्टिंग की दुनिया में ले आई. बहुत कम लोग जानते होंगे कि हिना खान ने साल 2008 में ‘इंडियन आइडल’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन टॉप 30 में पहुंचने के बाद वह शो से बाहर हो गईं। इसके बाद हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ऑडिशन दिया और उन्हें रोल मिल गया। यहीं से एक्ट्रेस की सफलता का सफर शुरू हुआ और उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इस शो में हिना खान ने ‘अक्षरा’ का किरदार निभाया था. जिसके लिए एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 1 से 1.5 लाख रुपये से ज्यादा चार्ज करती थीं.

हिना एक एपिसोड के लिए इतनी फीस लेती हैं

वहीं आज एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये से ज्यादा चार्ज करती हैं. इतना ही नहीं अब टीवी की सबसे महंगी हीरोइनों की लिस्ट में हिना खान का नाम टॉप पर आता है। रिपोर्ट्स की मानें तो हिना हर महीने 35 लाख रुपए कमाती हैं। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो हिना खान की कुल नेट वर्थ 52 करोड़ रुपये है। उनके पास मुंबई में अपना एक आलीशान घर भी है।

Also read…

महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, गरीब महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे