Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2017 में ट्विटर पर सबसे हिट रहे वरुण धवन, अरमान मलिक, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा समेत ये 10 बॉलीवुड न्यू जेनरेशन स्टार

2017 में ट्विटर पर सबसे हिट रहे वरुण धवन, अरमान मलिक, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा समेत ये 10 बॉलीवुड न्यू जेनरेशन स्टार

ट्विटर ने टॉप 10 बॉलीवुड न्यू जेनरेशन की लिस्ट जारी की है. ये बॉलीवुड न्यू जेनरेशन ट्विटर पर काफी सुर्खियों में थे. साथ ही यह बॉलीवुड स्टार ट्रेंडिंग टॉपिक्स 2017 में काफी चर्चा में रहे थें. ट्विटर 2017 की इस लिस्ट में वरुण धवन, अरमान मल्लिक, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, भूमि पडनेकर, तापसी पन्नू शामिल हैं.

varun dawan, armaan malik, alia bhatt, sonakshi sinha
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2017 15:40:20 IST

मुंबई. ट्विटर ने साल 2017 में भारत के सबसे चर्चित ट्वीट और ट्रेंडिंग टॉपिक्स की एक लिस्ट जारी की है, ट्विटर ने बॉलीवुड की नई जेनरेशन सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की है. जो साल 2017 में टॉप ट्रेंडिंग में रहे हैं. इस लिस्ट में नंबर 1 पर बॉलीवुड के सबसे यंग डेशिंग वरुण धवन हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक हैं. अरमान अपने गानों से पूरा साल ट्रेंड में रहे हैं. तीसरे नंबर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की शादी काफी ट्रेंड में रही है. अनुष्का और विराट की शादी का ट्वीट इस साल सबसे ज्याद रीट्वीट किया गया है.अनुष्का और विराट की शादी के ऐलान वाला ट्वीट साल का गोल्डन ट्वीट ऑफ द ईयर बन गया है. इस ट्वीट को लगभग 59000 हजार लोगों ने रीट्वीट किया था.

बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस लिस्ट में नंबर 4 पर है. आलिया ने साल 2017 दो बड़ी हिट फिल्म की है. आलिया की फिल्म ब्रदीनाथ की दुल्हनियां के सॉन्ग इस साल ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहे है. बॉलीवुड की नई जेनरेशन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नंबर 5 है. साल 2017 में श्रद्धा अपने और फरहान अख्तर के अफेयर को लेकर काफी चर्चा में थी. बॉलीवुड की रजो यानी सोनाक्षी सिन्हा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सोनाक्षी इस लिस्ट में नंबर 6 पर हैं. इस साल रजो ने फिल्म अकीरा ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. लोगों ने अकीरा को खूब पसंद भी किया था.

बॉलीवुड की परी यानी परिणीति चोपड़ा साल 2017 में अपने पहले सॉन्ग ‘माना की हम यार नहीं’ से काफी सुर्खियों में रही हैं. परी का पहला सॉन्ग रिलीज होते ही काफी हिट हुआ था. साथ ही ट्विटर पर यह सॉन्ग काफी ट्रेंड में था. इसी के साथ परिणीति को लिस्ट में 7 पर जगह मिली है. वहीं भूमि पेडनेकर न्यू जेनरेशन लिस्ट में टॉप 10 में शामिल होने में कामयाब रही है. बता दें कि भूमि लिस्ट में नंबर 8 पर है. कृति सेनन ने बॉलीवुड के न्यू जनरेशन की लिस्ट में काफी लोकप्रियता हासिल की है. कृति इस लिस्ट में नंबर 9 पर हैं. बॉलीवुड के महानायक के साथ पिंक में काम कर के तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनायी है. तापसी ने साल 2017 में वरुण धवन के जुड़वा 2 में नजर आई थी. फिल्म के साथ फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे है. तापसी पन्नु इस लिस्ट में नंबर 10 पर हैं.

Inkhabar

ये भी पढ़े

सलमान खान ने कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान समेत इन एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में बनाया करियर

Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा हैका जादू बरकरार, 4 दिन में कमाई 150 करोड़ रुपए के पार

 

Tags