Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दो बार दूल्हा बनते-बनते रह गए Sajid Khan! इन अभिनेत्रियों संग हुई सगाई

दो बार दूल्हा बनते-बनते रह गए Sajid Khan! इन अभिनेत्रियों संग हुई सगाई

नई दिल्ली : बिग बॉस 16 में अपनी एंट्री को लेकर इस समय Sajid Khan चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. उनकी इस एंट्री को उनके कर्मों पर लगाया जाने वाला पेंट बताया जा रहा है. दरअसल साल 2018 में साजिद खान का नाम मीटू मूवमेंट में कई अभिनेत्रियों ने लिया था. हैरेसमेंट के आरोपी […]

Two times Sajid khan Engagement broke with these womens
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2022 17:13:54 IST

नई दिल्ली : बिग बॉस 16 में अपनी एंट्री को लेकर इस समय Sajid Khan चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. उनकी इस एंट्री को उनके कर्मों पर लगाया जाने वाला पेंट बताया जा रहा है. दरअसल साल 2018 में साजिद खान का नाम मीटू मूवमेंट में कई अभिनेत्रियों ने लिया था. हैरेसमेंट के आरोपी साजिद खान का करियर पूरी तरह से बर्बाद होने के करीब 4 साल बाद बिग बॉस में उनकी एंट्री ने नया बवाल खड़ा कर दिया है.

हो रहा विरोध

शर्लिन चौपड़ा से लेकर सोना मोहपात्रा तक कई कलाकार अब तक उनके खिलाफ बोल चुके हैं. इसी बीच साजिद खान की लव लाइफ को लेकर चर्चा तेज है. बीते दिनों उनका एक पुराना इंटरव्यू भी खूब वायरल हुआ जिसमें वह एक अभिनेत्री संग उनके व्यवहार की वजह से सगाई टूटने की बात कह रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं था जब साजिद खान की किसी के साथ सगाई टूटी थी. बता दें, दो बार ऐसा हुआ जब साजिद खान घोड़ी चढ़ते-चढ़ते यानी शादी करते-करते रह गए थे. आई जानते हैं कौन थीं वो दो अभिनेत्रियां जिनसे होने जा रही थी साजिद खान की शादी.

रक्षंदा खान

टीवी से अपनी पहचान बनाने वाली रक्षंदा खान और साजिद खान ने एक-दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया. जानकारी के अनुसार दोनों 10 सालों तक रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान बात शादी तक भी पहुँच गई थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि साजिद से अलग होने के बाद भी फराह खान संग रक्षंदा का बॉन्ड मजबूत रहा.

गौहर खान

साजिद खान और गौहर खान की लव स्टोरी शादी तक जा पहुंची थी. हालांकि दोनों एक नहीं हो पाए और किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. इस बात का ज़िक्र साजिद खान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में भी किया था जो अब एक बार फिर वायरल हो रहा है. साजिद ने बताया है कि आगे साजिद कहते हैं कि गौहर एक अच्छी लड़की थी. हम एक साल तक साथ रहे लेकिन उस वक्त मेरा कैरेक्टर बहुत ढीला था. मैं और लड़कियों के साथ बाहर घूम रहा था और उनसे झूठ भी बोलता था. बदतमीज़ी तो नहीं की लेकिन मैं हर लड़की को आई लव यू और मुझसे शादी करोगी बोल रहा था.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव