Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 75वें स्वतंत्रता दिवस: समारोह में शामिल होंगी पॉपुलर अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन, गाएंगी राष्ट्रगान

75वें स्वतंत्रता दिवस: समारोह में शामिल होंगी पॉपुलर अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन, गाएंगी राष्ट्रगान

मुंबई: पॉपुलर अफ्रीकन-अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाली हैं। सिंगर के भारत आने की जानकारी ‘इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन’ ने दी। भारत में मैरी मिलबेन को ‘ओम जय जगदीश हरे’ और ‘जन गण मन’ को अपने अलग अंदाज में गाने के लिए फेमस है। आपको बता […]

75th independence day
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2022 15:02:30 IST

मुंबई: पॉपुलर अफ्रीकन-अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाली हैं। सिंगर के भारत आने की जानकारी ‘इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन’ ने दी। भारत में मैरी मिलबेन को ‘ओम जय जगदीश हरे’ और ‘जन गण मन’ को अपने अलग अंदाज में गाने के लिए फेमस है।

आपको बता दें, ICCR ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मैरी मिलबेन को निमंत्रण किया गया है और उन्होंने भारत आने के लिए हां भी कह दिया है। मिलबेन पहली अमेरिकी आर्टिस्ट हैं जिन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ICCR द्वारा निमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रगान गाएंगी मैरी

ICCR ने कहा है कि मैरी अमेरिका को रिप्रेजेंट करने वाली ऑफिशियल गेस्ट होंगी और पहली बार भारत में परफॉर्म भी करेंगी। मिलबेन भारतीय राष्ट्रगान गाकर समारोह में उद्घाटन करेंगी। स्वतंत्रता दिवस का समारोह 15 अगस्त को दिल्ली के रेड फोर्ट में होगा।

मैरी मिलबेन ने जाहिर की ख़ुशी

भारत आने से पहले मैरी मिलबेन ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें वो कहती हैं, “साल 1959 में भारत की यात्रा करने वाले डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नक्शेकदम पर चलते हुए मुझे भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने का चांस मिला है, जिसे पाकर मुझे बहुत प्राउड फील हो रहा है।”

मिलबेन आगे कहती हैं, “मैं कीमती मातृभूमि का अनुभव करने, विश्व भर में भारत और भारतीय समुदायों के साथ अपने सार्थक संबंधों का जश्न मनाने और भारत की स्वतंत्रता के इस महत्वपूर्ण समारोह के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक गठबंधन को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं।”

लखनऊ भी जाएंगी मिलबेन

सिंगर ने आगे कहा, ‘मैं अपनी पहली भारत यात्रा की तैयारी कर रही हूं, तो मेरा दिल डॉ. किंग के शब्दों को रिपीट कर रहा है-‘दूसरे देशों में, मैं एक पर्यटक के रूप में जा सकता हूं, लेकिन भारत में मैं एक तीर्थयात्री के रूप में आता हूं।”बता दें कि मिलबेन अपनी भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के अलावा लखनऊ का दौरा करने के बारे में भी सोच रही हैं।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण