Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • उदयपुर हत्याकांड: उर्फी को मिली धमकी बोली- ‘लूंगी एक्शन, करूंगी FIR’

उदयपुर हत्याकांड: उर्फी को मिली धमकी बोली- ‘लूंगी एक्शन, करूंगी FIR’

मुंबई: उर्फी जावेद वैसे तो अपने कपड़ो से चर्चा में बनीं ही रहती हैं। लेकिन आज वो अपने कपड़ो से नहीं बल्कि अपनी पोस्ट से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने उदयपुर हत्याकांड पर अपना मत रखा हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहली तस्वीर में उर्फी कहती हैं […]

udaipur hatyakand
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2022 18:30:02 IST

मुंबई: उर्फी जावेद वैसे तो अपने कपड़ो से चर्चा में बनीं ही रहती हैं। लेकिन आज वो अपने कपड़ो से नहीं बल्कि अपनी पोस्ट से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने उदयपुर हत्याकांड पर अपना मत रखा हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहली तस्वीर में उर्फी कहती हैं ये हम कहां जा रहे हैं अल्लाह ? अल्लाह ने उनके नाम पर हमें मारने या नफरत फैलाने को नहीं कहा है।

उर्फी जावेद ने क्या कहा

उर्फी ने दूसरी पोस्ट में कहा ‘ये समाज में क्या हो रहा है। लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे से नफ़रत कर रहे हैं। एक-दूसरे को मार रहे हैं। ये क्या है ? हम शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जीडीपी, दुष्कर्म के कठोर सजा जैसे मुद्दों पर क्यों नहीं बात कर रहे हैं। धर्म बनने का कारण ही मोरल और एथिकल सेंस ही है। लेकिन आज धर्म आप से ये सब छीन रहा है।

आगे वो कहती है -अपनी आंखे खोलिए। मुझे पता है कि इस पोस्ट के बाद मुझे बहुत नफ़रत मिलने वाली है लेकिन मैं आपके जैसे नफरती नहीं हूं। अब ये बात यही खत्म नहीं हुई। दरअसल, इस पोस्ट के बाद उन्हें हेट मैसेज के साथ धमकियां मिल रही हैं। एक यूजर के मैसेज का तो उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है – ‘वो एक्शन लेते हुए मामले की शिकायत मुंबई पुलिस से करने वाली हैं।’

उर्फी का आरोप

उर्फी का आरोप है – उनकी इस पोस्ट पर उन्हें हेट मैसेज के साथ धमकियां दी जा रही हैं। एक यूजर के मैसेज का उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर स्क्रीनशॉट किया, साथ ही उन्होंने लिखा है कि वो एक्शन लेते हुए मामले की शिकायत मुंबई पुलिस से करेंगी। इसके अलावा उर्फी मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखती हैं – ‘ये व्यक्ति धर्म के नाम पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। ये सभी चरमपंथियों के लिए एक सबक होगा। अपना समय जेल में एंजॉय करो- साजिद।’

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें