Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Unlock हुआ तुनिषा का iphone, मिले 50 से ज्यादा वॉइस नोट और चैट

Unlock हुआ तुनिषा का iphone, मिले 50 से ज्यादा वॉइस नोट और चैट

Tunisha Sharma: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तुनिषा का आईफोन पासकोड डिकोड कर लिया है। आपको बता दें, इस फोन को अनलॉक करने के लिए एप्पल के एक कर्मचारी को बुलाया गया। तुनिषा के फोन के अनलॉक होने के बाद पुलिस ने जून से अब […]

Unlock हुआ तुनिषा का iphone, मिले 50 से ज्यादा वॉइस नोट और चैट
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2022 19:16:34 IST

Tunisha Sharma: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तुनिषा का आईफोन पासकोड डिकोड कर लिया है। आपको बता दें, इस फोन को अनलॉक करने के लिए एप्पल के एक कर्मचारी को बुलाया गया। तुनिषा के फोन के अनलॉक होने के बाद पुलिस ने जून से अब तक तुनीशा और शीजान के बीच व्हाट्सएप चैट की कॉपी हासिल कर ली है.

 

 

साथ ही तुनिषा के माँ के चैट्स भी देखे जा रहे हैं. वहीं आपको बता दें, पुलिस को तुनिषा के फोन से 50 से ज्यादा ऑडियो नोट भी हासिल हुए हैं। तुनीषा के आईफोन का लॉक खुल जाने से पुलिस को अहम सुराग मिल सकते हैं. इससे पुलिस को शीजान के खिलाफ अहम सबूत जुटाने में मदद मिलेगी। कल भी वालीव पुलिस तुनिषा की मां को पूछताछ के लिए बुला सकती है। पुलिस ने आज तीन घंटे तक तुनिषा की मां, मामा पवन शर्मा और मौसी के बयान दर्ज किए।

 

 

अभिनेत्री को उर्दू सिखाता था शीजान

यही नहीं, तुनिषा के मामा पवन शर्मा का कहना है कि शीजान से मिलने के बाद तुनिषा की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गया था। अभिनेत्री हिजाब पहनने लगी थीं और शीजान उन्‍हें ऊर्दू सिखाता था।

 

एक्ट्रेस पहनने लगी थी हिजाब

तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने मीडिया को बताया कि शीजान से मिलने के बाद तुनिषा हिजाब तक पहनने लगी थीं. उनके शब्दों में, “पुलिस ने आज कोर्ट में बताया है कि शीजान का अन्य महिलाओं के साथ संबध था.हर एंगल से पुलिस को केस की जांच करनी चाहिए.” तुनिषा के मामा आगे कहते हैं, “शीजान से मिलने के बाद तुनिषा में बदलाव आ गया था. उसने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था.”

 

20 साल की उम्र में किया सुसाइड

बता दें कि महज 20 साल की उम्र में अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर अपनी जान ली है। अभिनेत्री अलीबाबा सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था। शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि वह सेट पर मेकअप कराती दिख रही हैं और वहां पर मौजूद लोगों से बात करती हुई नजर आ रही हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर उस एक घंटे में ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद अभिनेत्री ने अपनी जान ले ली।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना