Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Upcoming Ott Films Web series: नए साल में OTT पर आएंगी ये फिल्में, जानें तारीख

Upcoming Ott Films Web series: नए साल में OTT पर आएंगी ये फिल्में, जानें तारीख

नई दिल्लीः बस कुछ ही दिनों में नए साल(Upcoming Ott Films Web series) की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में जो लोग छुट्टियों पर कहीं घूमने नहीं जा पा रहे, वो अब घर में भी एंटरटेनमेंट का लुफ्त उठा सकेंगें। बता दें कि इस बार न्यू ईयर के खास मौके पर 6 बेहतरीन वेब सीरीज […]

Upcoming Ott Films Web series
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 18:47:16 IST

नई दिल्लीः बस कुछ ही दिनों में नए साल(Upcoming Ott Films Web series) की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में जो लोग छुट्टियों पर कहीं घूमने नहीं जा पा रहे, वो अब घर में भी एंटरटेनमेंट का लुफ्त उठा सकेंगें। बता दें कि इस बार न्यू ईयर के खास मौके पर 6 बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। इन सीरीज- फिल्मों का मजा आप घर पर बैठकर ले सकते हैं।

टाइगर 3

टाइगर 3 इस लिस्ट में पहले नम्बर पर आता है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई टाइगर 3, अब 31 दिसंबर को ओटीटी पर दस्तक देगी। बता दें कि इस फिल्म का मजा आप(Upcoming Ott Films Web series) अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं।

12वीं फेल

विक्रांत मैसी की 12वीं फेल भी इस साल की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म भी 29 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। बता दें की ये फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे।

खो गए हम कहां

अनन्या पांडे की इस साल की आखरी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर को रिलीज हो रही है। बता दें कि अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर यह मूवी(Upcoming Ott Films Web series) तीन दोस्तों पर आधारित है।

अन्नपूर्णानी

नयनतारा की आने वाली फिल्म अन्नपूर्णानी भी अपनी रिलीज से पहले खूब चर्चा में बनी हुई है। नयनतारा की यह फिल्म 29 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होने वाली है।

बर्लिन

यह वेब सीरीज ‘बर्लिन’ भी अब जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। बता दें कि यह सीरीज 29 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

थ्री ऑफ अस

अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली शेफाली की फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। बता दें कि फिल्म 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़े: Kho Gaye Hum Kahan Movie Review: सोशल मीडिया के सच से रू-ब-रू कराती है ‘खो गए हम कहां’ की कहानी