Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed dressing sense: उर्फी की ड्रेसिंग सेंस देख हैरान हुई राखी, कहा- “आग लगा दी हर जगह”

Urfi Javed dressing sense: उर्फी की ड्रेसिंग सेंस देख हैरान हुई राखी, कहा- “आग लगा दी हर जगह”

Urfi Javed dressing sense मुंबई, अपने अतरंगी आउटफिट और डिजास्टर फैशन सेन्स के लिए मशहूर उर्फी जावेद फैंस के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन (Urfi Javed dressing sense) रहती हैं. वे अपने अजीब आउटफिट्स से हमेशा ही फैंस को चौकाती रहती हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर से एक ऐसा आउटफिट कैरी किया है जिसे […]

Urfi Javed Dressing Sense
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2022 22:51:51 IST

Urfi Javed dressing sense

मुंबई, अपने अतरंगी आउटफिट और डिजास्टर फैशन सेन्स के लिए मशहूर उर्फी जावेद फैंस के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन (Urfi Javed dressing sense) रहती हैं. वे अपने अजीब आउटफिट्स से हमेशा ही फैंस को चौकाती रहती हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर से एक ऐसा आउटफिट कैरी किया है जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. अभिनेत्री एक्ट्रेस रेड कलर की मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनके साथ राखी सावंत भी हैं, दोनों को पैपराजी ने घेरा हुआ है. उर्फी के इस लुक को देख राखी भी खुद को रोक नहीं पाई और उर्फी की जमकर तारीफ़ की.

उर्फी ने लगाई आग

सोशल मीडिया पर आए दिन उर्फी जावेद के नए लुक्स वायरल होते रहते हैं, ऐसे में इन दिनों उर्फी का रेड ड्रेस में लुक वायरल होता रहता है. हाल ही में, उर्फी और राखी साथ में स्पॉट किए गए, जहाँ राखी ने उर्फी के ड्रेस की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने उर्फी को ये कॉम्पलिमेंट भी दिया कि उन्होंने आग लगा दी है.

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

 

यह भी पढ़ें:

Bhagwant Mann big decision: सीएम बनते ही भगवंत मान का एक और तोहफा, 35000 संविदा कर्मचारियों की नौकरी हुई पक्की