Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैशन बना मुसीबत! दुबई में Urfi की बोल्ड ड्रेस से बवाल, पहुंच गई पुलिस

फैशन बना मुसीबत! दुबई में Urfi की बोल्ड ड्रेस से बवाल, पहुंच गई पुलिस

नई दिल्ली : इन दिनों फैशन दिवा उर्फी जावेद दुबई में हैं. जहां वह अपने फैशन का कहर बराबर ढा रही हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि उर्फी इसी फैशन की वजह से अब मुसीबतों में फंस गई हैं. दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने दुबई की सड़कों पर अपना फैशन का […]

Urfi javed
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2022 16:45:01 IST

नई दिल्ली : इन दिनों फैशन दिवा उर्फी जावेद दुबई में हैं. जहां वह अपने फैशन का कहर बराबर ढा रही हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि उर्फी इसी फैशन की वजह से अब मुसीबतों में फंस गई हैं. दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने दुबई की सड़कों पर अपना फैशन का जलवा बिखेरा. लेकिन इस बीच उनका यही बोल्ड फैशन उनकी मुसीबत बन गया है.

दुबई में हैं उर्फी

रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से उर्फी एक बार फिर मुसीबतों में घिर गई हैं. हाला ही में उन्होंने इस्लामिक देश दुबई की सड़कों पर बोल्ड और रिवीलिंग कपड़े पहनकर पोज़ दिए थे. अब उर्फी इन कपड़ों को लेकर ट्रोलर्स या स्टार्स के नहीं बल्कि दुबई सरकार के निशाने पर आ गई हैं. बता दें, कुछ दिनों पहले उर्फी अपने किसी ख़ास प्रोजेक्ट के लिए दुबई गई थीं. इस दौरान उन्होंने बोल्ड स्टाइल में वीडियोज और फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट भी दिया था. लेकिन इस बीच उर्फी दुबई के नियमों के चलते मुसीबतों में फंस गई हैं.

पहुंच गई पुलिस

ख़बरों की मानें तो- उर्फी ने दुबई में खुद के बनाए हुए आउटफिट में अपने इंस्टाग्राम का एक वीडियो शूट किया. इस दौरान हमेशा की तरह उर्फी का ऑउटफिट काफी रिवीलिंग रहा. हालांकि ऑउटफिट से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन शूट किया गया वीडियो दुबई का था जो ओपन एरिया में शूट किया गया था. हालांकि दुबई के नियमों के अनुसार इस तरह के कपड़े पब्लिक प्लेस में नहीं पहने जा सकते हैं. जिसे लेकर उर्फी मुसीबतों में फंस गई हैं. पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की है. ऐसे में हो सकता है कि भारत आने के लिए उर्फी अपनी टिकट पोस्टपोन कर दें. बता दें, पहले भी कई बार उर्फी ऐसी मुश्किलों में फंस चुकी हैं. लेकिन उन्होंने आज तक अपना ड्रेसिंग स्टाइल नहीं बदला है. वह आज भी बोल्ड फैशन के लिए ही जानी जाती हैं.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?