Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मेरी वाइफ ने भेजी न्यूड तस्वीर… राहुल के कमेंट पर उर्फी ने कसा तंज

मेरी वाइफ ने भेजी न्यूड तस्वीर… राहुल के कमेंट पर उर्फी ने कसा तंज

मुंबई, अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिये अकसर ही ट्रोल की जाती हैं. कुछ दिन पहले ही सिंगर और बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने भी उर्फी के पहनावे पर उन्हें इंडायरेक्ट्ली ताना […]

मेरी वाइफ ने भेजी न्यूड तस्वीर... राहुल के कमेंट पर उर्फी ने कसा तंज
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2022 20:36:12 IST

मुंबई, अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिये अकसर ही ट्रोल की जाती हैं. कुछ दिन पहले ही सिंगर और बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने भी उर्फी के पहनावे पर उन्हें इंडायरेक्ट्ली ताना मारा था. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आने वाले समय में लोग फैशन के नाम पर न्यूड ही पोस्ट करने वाले हैं.’ उर्फी ने उस वक्त तो राहुल के ट्वीट पर कुछ नहीं बोला, लेकिन अब उन्होंने राहुल के ट्वीट का करारा जवाब दिया है.

राहुल के ट्वीट पर उर्फी का तंज

उर्फी जावेद में अगर कटे-फटे कपड़े पहनकर घूमने का हुनर है, तो वहीं वो लोगों को जवाब देना भी बखूबी जानती हैं. देर से ही सही पर राहुल वैद्य के पोस्ट पर उर्फी ने जवाब दे ही दिया. इंस्टा स्टोरी में वो लिखती हैं, मैंने इस पर बहुत कुछ बोलने का सोचा था, हालाँकि ये सीधे तौर पर मेरे लिए नहीं है. ये बयान बिल्कुल भी सही नहीं है. हम सभी कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं जो दूसरे के लिए अच्छा नहीं होता. फिर भी हम बाकियों को जज क्यों करें. मेरी नज़र तो बस इसी लाइन पर अटक गई कि मेरी वाइफ ने किसी लड़की की न्यूड पिक भेजी है. #relationshipgoals

Inkhabar

इससे पहले जब उर्फी से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मेरे लिए नहीं है, तो आपलोग प्लीज़ मुझे टारगेट मत करें.

इन शोज़ में आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

 

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार