Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed Viral Video : कट आउट ड्रेस में उर्फी जावेद पेपरराजी को पोज़ देते नजर आई, अचनाक फैंस ने उन पर थूका

Urfi Javed Viral Video : कट आउट ड्रेस में उर्फी जावेद पेपरराजी को पोज़ देते नजर आई, अचनाक फैंस ने उन पर थूका

Urfi Javed Viral Video  नई दिल्ली, Urfi Javed Viral Video उर्फी जावेद अपने नए लुक में सड़क पर पैपराजी को पोज देते नजर आई, थोड़ी देर बाद सामने से उनका एक फैन आया और फिर उसके बाद जो हुआ वो सबके होश उड़ाने वाला है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बोल्ड फैशन सेंस […]

Urfi Javed Viral Video :
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2022 16:21:08 IST

Urfi Javed Viral Video 

नई दिल्ली, Urfi Javed Viral Video उर्फी जावेद अपने नए लुक में सड़क पर पैपराजी को पोज देते नजर आई, थोड़ी देर बाद सामने से उनका एक फैन आया और फिर उसके बाद जो हुआ वो सबके होश उड़ाने वाला है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बोल्ड फैशन सेंस से फैंस को सबको दीवाना बनाने वाली उर्फी जावेद सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. फैंस की दीवानगी उर्फी के लिए अब हर दिन बढ़ती जा रही है. तो वहीँ एक फैन ने उर्फी के साथ सेल्फी लेने के लिए ऐसी हरकत कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल होते ही उर्फी फिर से लोगों के निशाने पर गई. उर्फी फैन उनके सामने सेल्फी क्लीक कराने के लिए आये थे. फैन के मुँह में गुटखा था और वो वहीँ उर्फी के सामने बीच सड़के पर गुटखा थूक देता है.

उर्फी पेपरराजी को पोज़ देते नजर आई

वीडियो में देखा सकता हैं कि उर्फी का फैन जब उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आता है उस समय उसके मुंह में गुटखा होता है. लेकिन उर्फी संग फोटो क्लिक कराने के लिए उनका फैन उनके के सामने खड़े होकर सड़क पर गुटखा थूक देता है. इसके बाद फैन उर्फी को पकड़कर उनके साथ सेल्फी क्लिक कराता है. फैन के सड़क पर गुटखा थूकने से उर्फी जावेद को पहले थोड़ा सा अजीब लगा, लेकिन बाद में फैन की इस हरकत से उर्फी जोर से हंसने लगती हैं. 

यूजर्स को उर्फी पर आया गुस्सा

फैन संग उर्फी जावेद का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पब्लिक प्लेस में बीच सड़क पर शख्स के गुटखा थूकने पर उर्फी के हंसने पर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने उर्फी पर गुस्सा करते हुए लिखा- हंसने के बजाए, वो उसे इस तरह से सड़क को गंदा करने से मना कर सकती थी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- डिजर्व भी करती है यह. एक यूजर ने उर्फी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- हंसी नहीं आ रही है, तभी भी हंस रही है. 

काफी स्टन्निंग दिख रही थी उर्फी

उर्फी जावेद की लुक की बात करें तो हमेशा की तरह वो काफी स्टनिंग लग रही हैं. पिंक और पर्पल कट आउट ड्रेस संग उर्फी ने पिंक कलर की हाई हील्स को टीमअप किया है. साइड पार्टेड हेयर के साथ उर्फी ने पोनीटेल बनाई हुई है. उर्फी इस ड्रेस और लुक में काफी ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर