Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Jawed Boyfriend : क्या उर्फी कर रहीं है इस इंडो-कैनेडियन सिंगर को डेट? हुआ खुलासा

Urfi Jawed Boyfriend : क्या उर्फी कर रहीं है इस इंडो-कैनेडियन सिंगर को डेट? हुआ खुलासा

Urfi Jawed Boyfriend  नई दिल्ली, Urfi Jawed Boyfriend  आये दिन सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी रहने वाली उर्फी किसको डेट कर रहीं हैं इसका कुछ-कुछ अंदाजा अब लगाया जा सकता है. उनके अतरंगी फैशन को तो सभी जानते हैं अब उनकी लव लाइफ को लेकर भी कई खुलासे होते नज़र आ रहे हैं. इन दिनों […]

Urfi Jawed Boyfriend :
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2022 19:54:36 IST

Urfi Jawed Boyfriend 

नई दिल्ली, Urfi Jawed Boyfriend  आये दिन सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी रहने वाली उर्फी किसको डेट कर रहीं हैं इसका कुछ-कुछ अंदाजा अब लगाया जा सकता है. उनके अतरंगी फैशन को तो सभी जानते हैं अब उनकी लव लाइफ को लेकर भी कई खुलासे होते नज़र आ रहे हैं.

इन दिनों सुर्ख़ियों की वजह है कुछ ख़ास

उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस और अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर आये दिन सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने की वजह कुछ और है. इस बार उनकी लव लाइफ उनकी ड्रेस से ज़्यादा वायरल हो रही है. जहां उर्फी पिछले दिनों इंडो-कैनेडियन सिंगर कुंवर के साथ नज़र आयीं. दोनों को काफी क्लोज देखा गया. जिससे ये कयास लगाया जा रहा है की दोनों रिलेशनशिप में है.

मुझे पता है तुम मुझसे प्यार करते हो- उर्फी

अपने और कुंवर की तस्वीरें साझा करते हुए उर्फी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, मुझे पता है तुम मुझसे प्यार करते हो’. बस होना क्या था अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखने वाली उर्फी के इस पोस्ट ने पूरे इंटरनेट पर ही हलचल मचा दी. लोग दोनों के रिलेशन में होने की बात कहने लगे.

पहले ये रहे हैं उर्फी के प्रेमी

बिग बॉस के ओटीटी के एक्स कंटस्टेंट और टीवी धारावाहिक अनुपमा में अनुपमा के बेटे के किरदार में नज़र आने वाले पारस कलनावत और उर्फी पहले रिलेशनशिप में रह चुके हैं. दोनों को एक साथ स्क्रीन पर माँ दुर्गा धारावाहिक में देखा जा चुका है. जहां दोनों ने अपने इस रिश्ते को 2017 में सार्वजानिक भी कर दिया था. पर अफ़्सोस दोनों की जोड़ी कुछ ज़्यादा समय तक चल नहीं सकी और दोनों 9 महीने के अंदर ही अलग हो गए.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर