Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Jawed On Casting Couch : उर्फी जावेद ने कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाया आरोप, बोलीं – काम के बदले मांगा सेक्सुअल फेवर

Urfi Jawed On Casting Couch : उर्फी जावेद ने कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाया आरोप, बोलीं – काम के बदले मांगा सेक्सुअल फेवर

Urfi Jawed On Casting Couch  नई दिल्ली, Urfi Jawed On Casting Couch ग्लैमर इंडस्ट्री की एक कड़वी सच्चाई कास्टिंग काउच का होना है. जहां इस बार उर्फी जावेद ने उनके साथ हुए यौन हादसों के बारे में बात की है. उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर पर सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगाया है. जिसकी चैट्स भी उन्होंने […]

Urfi Jawed On Casting Couch :
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2022 18:00:16 IST

Urfi Jawed On Casting Couch 

नई दिल्ली, Urfi Jawed On Casting Couch ग्लैमर इंडस्ट्री की एक कड़वी सच्चाई कास्टिंग काउच का होना है. जहां इस बार उर्फी जावेद ने उनके साथ हुए यौन हादसों के बारे में बात की है. उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर पर सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगाया है. जिसकी चैट्स भी उन्होंने साझा की है.

इस कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए आरोप

कई बार छोटे शहरों से आयी लड़कियों को मायानगरी की बड़ी दुनिया में काम पाने के लिए कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. ऐसा ही कुछ इंटरनेट की दुनिया में सेंसेशनल नाम उर्फी जावेद के साथ भी हुआ. पर बाकी लड़कियों से अलग उन्होंने इस बात पर अपना स्टैंड लिया. उर्फी ने अपने और उनके जैसी कई लड़कियों को म्यूजिक एल्बम में काम देने के बदले ओबेदे अफरीदी नाम के एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ हुई उनकी चैट्स साझा की है. इन चैट्स के कई स्क्रीन शॉट्स उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाए हैं.

Inkhabar

उर्फी ने किया डायरेक्टर को बेबाकी से बेनकाब

पिछले कुछ दिनों से उर्फी इस डायरेक्टर की गंदी हरकतों को बड़ी ही बेबाकी के साथ अपने सोशल मीडिया पर साझा कर रहीं हैं. चैट्स में देखा जा सकता है कि कैसे डायरेक्टर उर्फी को उसकी म्यूजिक एल्बम में काम देने के बदले में उनसे सेक्सुअल फेवर मांग रहा है. साथ ही उन्हें काम के लिए समझौता करने के लिए भी कह रहा है.

Inkhabar

उर्फी की हिम्मत देख और लड़कियां भी आयीं सामने

उर्फी ने डायरेक्टर के साथ हुई चैट्स को जैसे ही साझा किया तो और भी कई ऐसी लड़कियां सामने आयीं जिनके साथ ऐसा हुआ है. सभी लड़कियों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चैट्स साझा करना शुरू कर दिया. इन चैट्स में कास्टिंग डायरेक्टर लड़कियों को काम देने के बदले उनसे न्यूड वीडियो कॉल करने को कहता नज़र आ रहा है.

Inkhabar

कास्टिंग डायरेक्टर ने आरोपों को नकारा

कास्टिंग डायरेक्टर, ओबेदे अफरीदी ने उनपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. वह लगातार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेगुनाह होने की बात बता रहे हैं. उनका कहना है, ‘काम निकलवा कर लोग भूल जाते हैं, आरोप भी लगाते हैं.’

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार