Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्फ़ी ने पहना आइसक्रीम कोन वाला ब्लाउज, देखकर फटी रह जाएँगी आँखें

उर्फ़ी ने पहना आइसक्रीम कोन वाला ब्लाउज, देखकर फटी रह जाएँगी आँखें

Urfi Javed: इस बात से तो हर कोई वाकिफ़ है कि उर्फी जावेद अपने काम के चलते जितना मशहूर नहीं हुई है जितना अपनी बोल्डनेस और अजब गजब कपड़ों के चलते हुई हैं। दरअसल, उर्फी के कपड़ों में हर बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो लोगों ने न कभी देखा होता है न […]

उर्फ़ी ने पहना आइसक्रीम कोन वाला ब्लाउज, देखकर फटी रह जाएँगी आँखें
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2023 20:40:14 IST

Urfi Javed: इस बात से तो हर कोई वाकिफ़ है कि उर्फी जावेद अपने काम के चलते जितना मशहूर नहीं हुई है जितना अपनी बोल्डनेस और अजब गजब कपड़ों के चलते हुई हैं। दरअसल, उर्फी के कपड़ों में हर बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो लोगों ने न कभी देखा होता है न कभी सोचा होता है। इसी बेकरारी में लोग उर्फी को फॉलो भी करते हैं कि उर्फी अब की बार क्या पहन ले। बहरहाल, यह खुद उर्फी को भी नहीं पता होता कि वह किस चीज से कपड़े बना लें।

आइसक्रीम कोन या फिर हैट….?

लेकिन इस बार उर्फ़ी ने जिस चीज़ से कपड़े बनाए हैं उसे देखकर आप भी हैरानी में पड़ जाएँगे। दरअसल, इन कपड़ों को देखकर भी कुछ समझ नहीं आ रहा कि उर्फ़ी ने क्या पहना है? एक नज़र में यह आइसक्रीम कोन वाला ब्लाउज लग रहा है तो वहीं दूसरी नज़र में यह कोई हैट वाला ब्लाउज लग रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग उर्फ़ी को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। लेकिन हर बार की ही तरह उर्फी अपने आप में मस्त नज़र आ रही है।

 

• यहाँ देखिए उर्फ़ी का नया लुक

Inkhabar

उर्फ़ी ने मखमली स्कर्ट और आइसक्रीम कोन शेप का ब्रालेट पहना हुआ है। उर्फ़ी के इस हुलिए ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आलम ऐसा है कि उर्फ़ी के इस आउटफिट से लोगों की नज़रें हटने का नाम नहीं ले रही है।

 

• कंट्रोवर्सी क्वीन है उर्फी

अपने कपड़ों के अलावा उर्फ़ी अपने गर्म मिज़ाज़ और तकरार के लिए भी जानी जाती है। कहने का मतलब यह है कि उर्फी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन लोग उर्फी के खिलाफ कुछ न कुछ मुद्दा उठाते रहते हैं जिस पर उर्फी बिना किसी देरी के जवाब देती है।

 

 

• टॉपलेस भी हुई हैं उर्फी

बताते चलें कि इससे कुछ दिन पहले उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह टॉपलेस यानी कि न्यूड होकर बैठी हैं। बहरहाल ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उर्फी ने बिना कपड़ों या बेहद ही कम कपड़ों में फोटोशूट कराया हो।

 

• कपड़ों से है एलर्जी

बीते दिनों भी उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था कि न जाने उन्हें क्या परेशानी है। जब भी वह कपड़े पहनती हैं तो उनके जिस्म पर दाने या फोड़े निकल आते हैं। उर्फी जावेद ने बताया था कि उन्हें अलग-अलग किस्म की एलर्जी है।

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक