Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना पर फूटा उर्फी का गुस्सा

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना पर फूटा उर्फी का गुस्सा

मुंबई: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला सामने आया है। इस खौफनाक घटना के वायरल वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वहीं इस हैवानियत भरी घटना के सामने आने के बाद गुस्से में आग बबूला हो रहे लोग सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई […]

Uorfi Javed Reaction Manipur Violence
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2023 12:12:20 IST

मुंबई: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला सामने आया है। इस खौफनाक घटना के वायरल वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वहीं इस हैवानियत भरी घटना के सामने आने के बाद गुस्से में आग बबूला हो रहे लोग सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा जाहिर किया है. वहीं अब उर्फी जावेद ने भी इस हैवानियत भरी घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Inkhabar

उर्फी जावेद ने कही ये बात

सेंसेशनल उर्फी जावेद हर मुद्दे पर निडर होकर अपनी राय रखने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. वहीं इस मामले पर भी उर्फी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत का एक आर्टिकल शेयर कर लिखा कि मणिपुर में जो भी हुआ वह केवल मणिपुर के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक बात है.

पीड़ितों के लिए अक्षय कुमार ने की न्याय की मांग

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्विटर के जरिए लिखा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, काफी निराश हूं. इस ट्वीट में अक्षय ने लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में बिल्कुल न सोचे.