Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऑस्ट्रेलिया छोड़ते हुए टूटा Urvashi Rautela का दिल! बोलीं- मूव ऑन कर रही हूं…

ऑस्ट्रेलिया छोड़ते हुए टूटा Urvashi Rautela का दिल! बोलीं- मूव ऑन कर रही हूं…

नई दिल्ली : ऋषभ पंत को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री के ऑस्ट्रेलिया जाने की नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया से आने की चर्चा हो रही है. बता दें, भारत-पकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप मैच भी ख़त्म हो चुका है. इसी मैच से पहले उर्वशी […]

URvashi rautela
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2022 16:05:23 IST

नई दिल्ली : ऋषभ पंत को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री के ऑस्ट्रेलिया जाने की नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया से आने की चर्चा हो रही है. बता दें, भारत-पकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप मैच भी ख़त्म हो चुका है. इसी मैच से पहले उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पहुंची गई थीं. जिसके बाद उन्हें स्टॉकर का टैग दे दिया गया था. कहा जा रहा था कि उर्वशी ऋषभ के प्यार में ऑस्ट्रेलिया जा पहुंची हैं. हालांकि अभिनेत्री ने इसके पीछे काम बताया था. अब उर्वशी ऑस्ट्रेलिया से वापस आ रही हैं और एक बार फिर उनकी पोस्ट काफी चर्चा में है.

ट्रोल हुईं उर्वशी

उर्वशी ने एक बार फिर अपने फैंस को अपडेट दिया है. जहां उर्वशी ऑस्ट्रेलिया से भारत आ गई हैं इस बात की जानकारी भी उन्होंने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट के द्वारा दी है. इस पोस्ट का कैप्शन भी कुछ अलग है. जहां उर्वशी अपने कैप्शन में लिखती हैं, ” जाने की बात से मेरा दिल टूट रहा है….लेकिन मूव ऑन करने का समय है.” उनकी ये पोस्ट भी अपलोड होने के साथ ही वायरल हो गई. सोशल मीडिया यूज़र्स इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर उर्वशी को ट्रोल भी करने लगे. जहां कई यूज़र कहते नज़र आ रहे हैं कि ऋषभ ने इस बार मैच नहीं खेला इसलिए उर्वशी वापस आ रही हैं. दूसरे यूज़र ने लिखा, आज किसकी याद आ रही है?

जोरदार रहा महामुकाबला

बता दें, रविवार (23 अक्टूबर) को खेला गया भारत और पकिस्तान का टी-20 वर्ल्ड कप मैच मेलबर्न में हुआ. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को धूल चटाकर 4 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने दिवाली से ठीक पहले पूरे देश को जश्न से भर दिया. आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी ख़ुशी मनाते नज़र आए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव