Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लीक हुए ‘बाथरूम वीडियो’ पर बोली उर्वशी रौतेला : किसी के भी साथ ऐसा नहीं होना

लीक हुए ‘बाथरूम वीडियो’ पर बोली उर्वशी रौतेला : किसी के भी साथ ऐसा नहीं होना

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस दिनों जमकर सुर्खिया बटोर रही है. दरअसल, हाल ही में उर्वशी का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था, जिससे सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया। इस वीडियो के लीक होने के बाद लोगों ने उनकी प्राइवेसी को लेकर भी काफी सवाल उठाए साथ ही साथ उनके बारे […]

URVASHI
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2024 19:36:57 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस दिनों जमकर सुर्खिया बटोर रही है. दरअसल, हाल ही में उर्वशी का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था, जिससे सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच गया। इस वीडियो के लीक होने के बाद लोगों ने उनकी प्राइवेसी को लेकर भी काफी सवाल उठाए साथ ही साथ उनके बारे में तरह-तरह की बातें की जाने लगी जिसके बाद उर्वशी ने वायरल वीडियो को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

बेहद सेंसिटिव और पर्सनल

उर्वशी ने अपनी उपकमिंग फिल्म “घुसपैठिया” के ट्रेलर लॉन्च पर इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया और कहा, “जब वह क्लिप वायरल हुई थी, तब मैं बहुत ही अपसेट हो गई थी। वह हमारी फिल्म ‘घुसपैठिया’ का वीडियो था। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा किसी लड़की के साथ हो।” उर्वशी ने इस घटना को बेहद सेंसिटिव और पर्सनल बताया और कहा कि इस तरह के इंसीडेंट किसी भी इंसान की ज़िन्दगी बदल सकते है और दर्दनाक होते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

मुझे समझ नहीं आ रहा…

बता दें, वीडियो लीक होने के बाद, उर्वशी का एक ऑडियो भी सामने आया था जिसमें वह अपने मैनेजर से इस वीडियो के बारे में बात करती नजर आईं। ऑडियो में उर्वशी पूछती हैं, “तुमने वो वीडियो देखा? मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ऐसे मेरा वीडियो कैसे लीक हो गया। मुझे उनसे बात करनी होगी।” इस पर मैनेजर ने जवाब दते हुए कहा कि वह वीडियो को इंटरनेट से हटाने की कोशिश कर रहा है और इस मामले पर मिलकर बात करनी चाहिए क्योंकि फ़ोन पर बात करने से उनके फोन भी टैप हो सकते हैं।

उर्वशी रौतेला का प्राइवेट वीडियो लीक होने की से एक बार फिर से सेलिब्रिटी की प्राइवेसी पर सवाल खड़े हो गए है। इस घटना ने न सिर्फ उर्वशी को बल्कि उनके फैन्स और इंडस्ट्री के लोगों को भी हिला कर कर रख दिया है। उर्वशी ने इस मौके पर अपने फैन्स को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा और अपनी आने वाली फिल्मों पर फोकस करने पर ज़ोर दिया।

Urvashi Rautela का खुफिया अंदाज में 'घुसपैठिया' का ट्रेलर आउट, जानें रिलीज डेट | Patrika News

घुसपैठिया रिलीज़ डेट

फिल्म “घुसपैठिया” के ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है जिसे ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। “घुसपैठिया” फिल्म 9 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। इसके अलावा, उर्वशी इन दिनों अपनी फिल्म “एनबीके 108” की शूटिंग में बिजी हैं जो की हैदराबाद में शूट हो रही है। इस फिल्म में ननंदमुरी बालाकृष्णा लीड रोल में नजर आएंगे। इसके एक्ट्रेस “वेलकम टू द जंगल” और “कसूर 2” में भी नज़र आने वाली है.

यह भी पढ़ें: Video: आलिया-रणवीर की लाड़ली Raha अपने पापा के साथ क्यूट पोज देती आईं नजर