Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • “अमेरिका में सेटल होने वाली थी वैशाली”, रोहन मेहरा ने बताया दो दिन पहले ही हुई थी बात

“अमेरिका में सेटल होने वाली थी वैशाली”, रोहन मेहरा ने बताया दो दिन पहले ही हुई थी बात

मुंबई. वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के बाद पूरा टीवी जगत सदमे में है. 30 साल की उम्र में अभिनेत्री का ऐसा कदम उठाना कई सवाल खड़े कर रहा है. अब हर कोई एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है. वैशाली ठक्कर टेलीविजन के तमाम सीरियल्स में नजर आ चुकी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2022 22:05:18 IST

मुंबई. वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के बाद पूरा टीवी जगत सदमे में है. 30 साल की उम्र में अभिनेत्री का ऐसा कदम उठाना कई सवाल खड़े कर रहा है. अब हर कोई एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है. वैशाली ठक्कर टेलीविजन के तमाम सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, अभिनेत्री को असली पहचान मिली शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से, पुलिस को वैशाली की एक डायरी भी मिली है, जिसमें अभिनेत्री ने अपने आत्महत्या करने की वजह का खुलासा किया है. वैशाली के दोस्तों को उनके जाने का गहरा सदमा लगा है, इन्हीं में से एक हैं वैशाली के ख़ास दोस्त रोहन महरा. रोहन महरा और वैशाली ने ये रिश्ता क्या कहलाता है और ससुराल सिमर का, जैसे सीरियल्स में साथ काम किया है.

बहुत खुश थी वो- रोहन मेहरा

वैशाली के जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए रोहन महरा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वैशाली से उनकी बात हुई थी, तब वो बहुत खुश थी. उन्होंने रोहन को अपनी शादी में भी बुलाया था. रोहन महरा वैशाली की शादी में जाने की तैयारी भी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वैशाली कैलिफोर्निया स्थित बिज़नेसमैन मितेश से शादी करने वाली थी, दिसंबर में उनकी शादी होने वाली थी.

काम का कोई टेंशन नहीं था- रोहन

वहीं, रोहन मेहरा ने बताया कि वैशाली को काम की भी कोई चिंता नहीं थी, वो मौजूदा स्थिति में भी खुश थी. उन्होंने कहा कि शादी के बाद वैशाली अमेरिका सेटल होने वाली थी, इसलिए वो बहुत खुश थी, उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वो ऐसा कुछ कर लेंगी.

 

 

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव आज, थरूर ने दिया बड़ा बयान

Vaishali Takkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में लिखी ये बात, राहुल को ठहराया जिम्मेदार