Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • खुशखबरी, रेमो डिसूजा वरुण धवन और कैटरीना कैफ को पढ़ाएंगे डांस की ‘ABCD’

खुशखबरी, रेमो डिसूजा वरुण धवन और कैटरीना कैफ को पढ़ाएंगे डांस की ‘ABCD’

वरुण धवन और कैटरीना कैफ रेमो डीसूजा की अगली फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. इसे भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म बताया जा रहा है जिसे भूषण कुमार रेमो डिसूजा मिलकर बनाने जा रहे है. टीसीरिज ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. कैटरीना कैफ पहली बार रेमो डिसूजा की फिल्म में अपने डांस का जलवा दिखाने के लिए बेताब है.

कैटरीना कैफ और वरुण धवन पहली बार एक साथ करेंगे डांस फिल्म
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2018 14:07:09 IST

मुंबई. एबीसीडी और एबीसीडी 2 हिट डांस फिल्म के बाद डायरेक्टर रेमो डिसूजा आज अपनी तीसरी डांस फिल्म का ऐलान करेंगे. रेमो डिसूजा पहली बार भूषण कुमार और टी-सीरिज फिल्मस के साथ मिलकर अपनी सबसे बड़ी डांस फिल्म बनाने जा रहे हैं. एबीसीडी 2 के बाद रेमो एबीसीडी 3 लेकर आ रहे हैं जिसमें वरुण धवन और कैटरीना कैफ अपने डांस का जलवा दिखाएंगे. जी हां, पहली बार फैंस को वरुण धवन और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी वो भी एक डांस फिल्म में. वरुण धवन रेमो के साथ एबीसीडी 2 में पहले काम कर चुके हैं जिसमें उनके बेहतरीन डांस स्टेप्स और मूव्स के हर कोई दीवाने थे. अब कैटरीना भी उनका साथ देने आ गई हैं. कैटरीना कैफ अपने हॉट डांस का जलवा सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में दिखा चुकी हैं जिसके बाद फैंस उनको किसी डांस फिल्म में देखने की उम्मीड लगा रहे थे. 

बता दें, डायरेक्टर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की ये फिल्म 3 D  में होने वाली है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. फिल्म अगले साल 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी. टीसीरिज ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म से पर्दा उठा दिया है. प्रभू देवा, वरुण धवन और कैटरीना कैफ के साथ रेमो अपनी सबसे बड़ी डांस फिल्म के साथ एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है.  फिल्म को भूषण कुमार और लीजेल डिसूजा प्रोड्यूस करेंगे. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम  पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा- ”कैटरीना कैफ और मैं हम दोनों ही 8 नवंबर, 2019 को डांस फ्लोर पर तहलका मचाते नजर आएंगे. जल्द ही और भी एक्साइटिंग न्यूज सुनने को मिलेंगी. रेमो सर, मैं और लिजेल ‘एबीसीडी-2’ के समय से ही भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म लाने की तैयारी कर रहे थे.”

https://www.instagram.com/p/BgfpgSxHKYb/?hl=en&taken-by=katrinakaif

अक्टूबर फिल्म की शूटिंग महज 37 दिनों में पूरी हुई, वरुण धवन समेत पूरी टीम ने की जमकर मेहनत

वरुण धवन और बनिता सिंधू की फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर रिलीज, ये कहानी KISS और घूमने फिरने की नहीं बल्कि

Tags