Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन और श्रद्धा कपूर एक बार फिर गुरु रंधावा के ‘हाई रेटिड गबरु’ गाने में बिखेरेंगे अपना जलवा

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर एक बार फिर गुरु रंधावा के ‘हाई रेटिड गबरु’ गाने में बिखेरेंगे अपना जलवा

नवाबजादे फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपना जलवा बिखेरेंगे. वरुण श्रद्धा की जोड़ी गुरु रंधावा के गाने हाई रेटिड गबरु सॉन्ग में नजर आने वाले हैं. इस गाने को जयेश डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि भूषण कुमार और रेंबो डिजूसा इस गाने को प्रसेंट कर रहे हैं

varun dhawan, shraddha kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2017 11:00:51 IST

मुंबई. ABCD 2 में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी ने काफी धमाल मचाया था. वरुण श्रद्धा के फैंस के लिये दोबारा खुशखबरी है. वरुण श्रद्धा एक बार फिर गुरु रंधावा के गाने हाई रेटड गबरू में देखने वाले हैं. हाई रेटड गबरू सॉन्ग एक बार फिर वरुण और श्रद्धा पर फिल्माया जा रहा है. बता दें रेंबो डिजूजा की फिल्म एबीसीडी 2 में वरुण धवन और श्रद्धा पहली बार नजर आए थे. ये फिल्म हिट रही थी जिसके सभी गाने भी काफी फेमस हुए थे.

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर हाई रेटिड गबरू सॉन्ग में अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे. नवाबजादे फिल्म के लिये श्रद्धा और वरुण हाई रेटड गाने के लिये स्पेशल एपिरियंस दिखायी देंगे. इस गाने को एक फिर से पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा गाने वाले हैं. गुरु रंधावे के इस गाने को जयेश प्रधान डॉयेक्ट करेंगे. हाई रेटड गबरू सॉन्ग को भूषण कुमार औऱ रेम्बो डिसूजा प्रेसेंट करेंगे. इस सॉन्ग को रिलीज करने की तारीख का अभी जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन गाने से जुड़ी दोनों की फोटो जरूर आ गयी है. फोटो को देखकर आप भी कहेंगे कि वरुण धवन और श्रद्धा काफी कूल लग रहे हैं.

बता दें गुरु रंधावा पंजाबी गानों के लिये काफी हिट माने जाते हैं. आजकल उनका गाया हुआ पंजाबी गाना लाहौर काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले भी गुरु रंधावा कई गाने गा चुके हैं. बन जा तू मेरी रानी को बॉलीवुड में भी जगह मिली थी इस गाने को तुम्हारी सुलु में विद्या बालन पर फिल्माया गया है. फैशन, सूट सूट, सूट, पटोला, खत, आउटफिट तेरी मुटियारे जैसे सुपरहिट गाने गाकर गुरु रंधावा लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.

जुड़वां 2 के बाद सलमान खान की फिल्म बीवी न.1 के रीमेक को लेकर डेविड धवन ने दिया ये जवाब

2017 में ट्विटर पर सबसे हिट रहे वरुण धवन, अरमान मलिक, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा समेत ये 10 बॉलीवुड न्यू जेनरेशन स्टार

 

Tags